पुलिसकर्मी बताकर चिट्टे की तलाशी लेने के नाम पर एक घर में घुसे : मां-बेटी को एक कमरे में बंद कर दिया और सात तोले सोना चुराकर फरार

by

ऊना : बहडाला गांव में चार नकाबपोश लुटेरे खुद को पुलिसकर्मी बताकर चिट्टे की तलाशी लेने के नाम पर एक घर में घुस गए। इसके बाद घर में मौजूद मां-बेटी को एक कमरे में बंद कर दिया और सात तोले सोना चुराकर फरार हो गए। बहडाला में रात को फिल्मी स्टाइल में डकैती का मामला सामने आया है। रात को 4 नकाबपोश खुद को पुलिस कर्मी बताकर घर में चिट्‌टे की तलाशी लेने घुसे। जिन्होंने मां बेटी को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद घर से सोने के जेवरात और अन्य सामान चुरा ले गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद महिला और उसके बेटी का फोन भी गायब है।
शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नीलम कुमारी निवासी गोकुल धाम कॉलोनी वार्ड-8 बहडाला ने पुलिस को बताया कि वह अपनी 17 वर्षीय बेटी के साथ घर में रहती है। परिवार में उन दोनों के अलावा कोई नहीं है। उसके पति एचआरटीसी में कर्मी थे और उनकी मौत हो चुकी है। शनिवार देर रात करीब 12:00 बजे चार लोग नकाब पहनकर उनके घर आए और खुद को पुलिसकर्मी बताया। नकाबपोशों ने उनसे कहा कि तुम लोग चिट्टे की तस्करी का काम करते हो। इतना कहकर वे घर में घुस गए और तलाशी लेने लगे। जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपियों ने उसे व उसकी बेटी को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद करीब दो घंटे तक घर का सारा सामान खंगाल दिया। आरोपियों ने उसके कानों से सोने के झुमके व अंगूठियां भी उतार लीं और एक सोने की चेन भी चुरा ली। आरोपियों ने उसकी बेटी को भी धमकाया। उसका और उसकी बेटी का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए। वहीं, नकाबपोशों ने घर में लगे सीसीटीवी और एलईडी के साथ भी तोड़फोड़ की और सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी का डीवीआर साथ ले गए।
दो मोबाइल फोन में से मोबाइल की अंतिम लोकेशन रक्कड़ की आई :
घर से गायब दो मोबाइल फोन में से एक की अंतिम लोकेशन जिला मुख्यालय के साथ लगते रक्कड़ में पाई गई। उसके बाद फोन बंद हो गया। वहीं, दूसरा फोन पहले से बंद आ रहा है। घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव भाटिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई। एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे कब्जे में लिए गए हैं। जिस घर में चोरी हुई, वहां भी सीसीटीवी कैमरा लगा था, लेकिन आरोपी उसका डीवीआर साथ ले गए। जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
खिड़की की ग्रिल तोड़कर घर में घुसे : भरवाईं के निकटवर्ती जौड़बड़ बाजार में स्थित एक घर पर शनिवार देर रात चार नकाबपोश लुटेरों ने धावा बोल दिया। इस दौरान लुटेरों ने घर में मौजूद बुजुर्ग दंपती पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। उसके बाद घर में लूटपाट की और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि लुटेरे घर से करीब 1.09 लाख की नकदी और 13 तोला सोना ले गए। घटना के बाद देहरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चिंतपूर्णी से कुछ दूरी पर जौड़बड़ बाजार में सड़क किनारे सेवानिवृत्त बुजुर्ग मास्टर तीर्थ राम (81) का घर है। वह अपनी पत्नी उषा देवी (71) के साथ मकान में रहते हैं। शनिवार देर रात करीब 2: 00 बजे चार नकाबपोश खिड़की की ग्रिल तोड़कर उनके घर में दाखिल हुए। इस दौरान चारों ने सो रहे बुजुर्ग दंपती पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में दोनों बुजुर्ग बुरी तरह लहूलुहान हो गए।
इसके बाद आरोपियों ने दंपती को बंधक बनाया और घर की अलमारियों की चाबियां ढूंढ सोने के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि लुटेरे घर से 1.09 लाख रुपये नकदी, करीब छह लाख कीमत के 13 तोले सोने के गहने और बुजुर्ग दंपती के मोबाइल अपने साथ ले गए। हालांकि, मोबाइल घर से कुछ दूरी पर बरामद कर लिए गए। उधर, दंपती के घर में एक किरायेदार भी रहता है। घर की ऊपरी मंजिल में रह रहे किरायेदार के कमरे का दरवाजा चोरों ने बाहर से ही बंद कर दिया। किरायेदार मोहित ने बताया कि वह घर की ऊपरी मंजिल में सो रहा था। इस दौरान चोरों ने बाहर से ही दरवाजा बंद कर दिया था। वारदात के बाद घायल दंपती को देहरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज और मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी संदीप पठानिया ने बताया कि पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

यमुना में विसर्जित की गईं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अस्थियां : कोई बड़ा कांग्रेसी नेता भी नहीं आया नजर

नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अस्थियों को रविवार को दिल्ली में यमुना नदी में प्रवाहित किया गया। ‘अस्थि विसर्जन’ के लिए गुरुद्वारा मजनू का टीला के पास यमुना घाट पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला ऊना में किसानों से हुई 1098 क्विंटल गेहूं के बीज के खरीदः वीरेंद्र कंवर

2650 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर किसानों से खरीदा जा रहा गेहूं का बीज ऊना (28 मई)- जिला ऊना में 26 मई तक पंजीकृत किसानों से 1098 क्विंटल गेहूं के बीज की खरीद...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

रुपया 14 पैसे टूटा, अब तक के सबसे निचले स्तर 86.0 प्रति डॉलर पर पहुंचा

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 14 पैसे टूटकर पहली बार 86.0 (अस्थायी) प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर के मजबूत रुख और विदेशी संस्थागत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चचेरी बहन से शारीरिक संबंध बनाता रहा शिमला का युवक : नाबालिग हो गई प्रेग्नेंट, केस दर्ज

एएम नाथ। शिमला : प्रदेश की राजधानी शिमला में एक नाबालिग लडक़ी के साथ उसके चचेरा भाई द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। चचेरा भाई नबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा,...
Translate »
error: Content is protected !!