छात्रों के बीच जबरदस्त में भिड़ंत रॉड और पत्थरों से वह एक दूसरे को पीटा : हॉस्टल में भी पहुंचने तक स्टूडेंट्स एक दूसरे को देख लेने की बात कर रहे थे

by

हमीरपुर : NIT में शनिवार देर रात छात्रों के बीच जबरदस्त में भिड़ंत रॉड और पत्थरों से वह एक दूसरे को पीटते हुए नजर आए। एडमिन ब्लॉक के ठीक सामने सेंट्रल ब्लॉक में मारपीट की यह घटना हुई। कइयों के घायल होने की भी खबर है। भिड़ने की यह घटना करीब 10:45 बजे तक जारी रही। प्रशासन जब तक पहुंचता स्टूडेंट्स एक दूसरे की अच्छी खासी पिटाई कर चुके थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक फर्स्ट और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स मारपीट की इस घटना में शामिल बताए जा रहे हैं। यह स्टूडेंट्स कैलाश और नीलकंठ दो अलग-अलग हॉस्टल में रहते हैं। घटना के बाद हॉस्टल के बाहर गार्ड की तैनाती रात भर जारी रही।
हॉस्टल में भी पहुंचने तक स्टूडेंट्स एक दूसरे को देख लेने की बात कर रहे थे, लेकिन हॉस्टल वार्डन जब इन हॉस्टल्स में पहुंचे, तो उसके बाद कार्रवाई शुरू हुई। अब छानबीन में क्या निकला? इसका तो पता नहीं चल पाया है। लेकिन इतना जरूर है कि NIT में जिस बेरहम तरीके से मारपीट का यह कोहराम मचा हुआ था। उससे भीतरी प्रशासनिक व्यवस्था पर भी निश्चित रूप में सवाल खड़े हुए हैं।
मारपीट की इस घटना में गर्ल्स भी चिल्लाती हुई सुनी गईं। दरअसल, हॉस्टल में एंट्री को लेकर टाइमिंग में जो भी बदलाव हुआ है। उसी के बाद इस तरह की परिस्थिति ने सिर उठाना शुरू किया हुआ है। अब अंदरूनी तौर पर यह प्रशासनिक अमले से सवाल भी पूछ रही है।
कैंपस स्थित कैफे और खानपान की अन्य दुकानें देर रात तक खुली रहती हैं। हॉस्टल्स में गर्ल्स और बॉयज दोनों की एंट्री का टाइम भी बदल चुका है। पिछले कुछ समय से इसमें छूट दी गई है। शायद अब उसी की वजह से यह सब कुछ होने लगा है। हॉस्टल से बाहर रहने की इस टाइमिंग को लेकर भी लगता है। रविवार से बदलाव होने वाला है। क्योंकि इस तरह की यह पहली बड़ी घटना हुई है।
दरअसल, कैंपस में आयोजित होने वाले स्टूडेंट्स फेयर ‘निंबस-2023’ की तैयारियां कर रहे हैं। रात 11:00 बजे तक इसकी स्वीकृति प्रशासन ने उन्हें दे रखी है। यह उत्सव वैसे तो मार्च माह के शुरू में ही हो जाना था, लेकिन इसे पोस्टपोन किया गया था। इसी वजह से पिछले कुछ दिनों से देर रात तक स्टूडेंट्स इसकी तैयारी में जुटे थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

गर्ल्स स्कूल में छात्राओं को दी कॅरियर चयन की जानकारी : सीडीपीओ कार्यालय हमीरपुर ने आयोजित किया जागरुकता शिविर

हमीरपुर 17 अक्तूबर। बाल विकास परियोजना हमीरपुर के सौजन्य से मंगलवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 12वीं की छात्राओं के लिए तनाव प्रबंधन तथा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भूस्खलन संभावित स्थानों व नदी नालों से दूर रहें जिलावासी – एडीसी

ऊना, 11 जुलाई – जिला ऊना में भारी बारिश से उत्पन्न आपदा की स्थिति के दृष्टिगत अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने जिला वासियों से अपील की है कि वे वर्षा ऋतु के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

परमार्थ स्कूल और लंबलू स्कूल में किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित किए जागरुकता कार्यक्रम

हमीरपुर 14 सितंबर। विद्यार्थियों को लैंगिक संवेदनशीलता, कॅरियर मार्गदर्शन और तनाव प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों से अवगत करवाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विभिन्न शिक्षण...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

प्रेमिका समेत प्रेमिका का पूरा परिवार गिरफ्तार : हिमाचल में पुलिस से बचने के लिए छुपे… सरपंच अभी भी फरार

लुधियाना  : लुधियाना के हलवारा में बॉडी बिल्डर पवनप्रीत सिंह मुल्लांपुर की मौत मामले में नामजद प्रेमिका किरनदीप कौर समेत सात आरोपियों को थाना सुधार की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हलवारा के...
Translate »
error: Content is protected !!