ऊना, 1 अप्रैल – जिला ऊना के समस्त निजी पाठशालाओं के प्रमुखों के साथ 5 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डाईट) में उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना, देवेन्द्र चंदेल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक देवेन्द्र चंदेल ने बताया कि बैठक में कमजोर वर्गों के पात्र विद्यार्थियों को 25 प्रतिशत आरक्षण पर चर्चा की जाएगी। उपनिदेशक ने समस्त निजी पाठशालाओं के प्रमुखों से निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
Prev
विजिलेंस के डीआईजी जी शिवा कुमार ने एसआईटी सदस्यों से ली फीडबैक: करीब 30 विभिन्न पोस्ट कोड के पेपर लीक मामले में 5 अलग-अलग एफआईआर दर्ज हो चुकी, एसआईटी 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी
Nextमास्टर सलीम ने माता के भजनों का गुणगान करके बनाया भक्तिमय महौल : भजन संध्या के दूसरे दिन सीपीएस आशीष बुटेल ने की बत्तौर मुख्यातिथि शिरकत