गढ़शंकर । जनवादी स्त्री सभा दुारा श्री गुरू राम दास कालेज, अमृतसर की छात्रा डा. पंपोश दुारा आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले आरोपियों को सजा दिलाने के लिए जनवादी स्त्री सभा की प्रेदशिक नेता सुभाष मट्टू के नेतृत्व में प्रर्दशन किया। इस दौरान डा. पंपोश के दोषियों को सजा दिलाने के लिए जनवादी स्त्री सभा संघर्ष कर रही है और जव तक डा. पंपोश को इंसाफ नहीं मिलता तव तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हम डा. पंपोश के परिवार के साथ है। इस समय मंजू गौड़, नेहा राणा, बलजीत कौर, हरजीत कौर, प्रतिभा आदि मौजूद थी।
डा. पंपोश के दोषियों को सजा दिलाने तक संघर्ष रहेगा जारी: सुभाष मट्टू
Apr 27, 2023