गढ़शंकर: मजदूर दिवस के अवसर पर आज सीपीआईएम कमेटी बीनेवाल वीत द्वारा मजदूरों तथा मेहनतकश लोगों के मसीहा कामरेड रघुनाथ सिंह की समाधि पर जाकर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर निर्मला देवी, ब्लॉक समिति मेंबर मोहन लाल और रमेश धीमान ने बताया कि कामरेड रघुनाथ सिंह ने अपना पूरा जीवन मजदूरों, मुलाजिमों तथा मेहनत कश लोगों की मांगों के लिए
सरकारों से लड़ने के लिए लगा दिया। इस लिए आज हम मजदूर दिवस पर उन्हें विशेष तौर पर नमन करने के लिए उनकी समाधि पर एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज हम प्रण करते हैं कि कामरेड रघुनाथ सिंह द्वारा मजदूर क्लास के लिए किए गए कार्यों को वह निरंतर जारी रखेंगे। इस अवसर पर कुलभूषण कुमार, देवेंद्र राणा, सतीश शर्मा, देवेंद्र कुमार, लालचंद, सीतू, किशोर, मिंटू तथा हैप्पी आदि उपस्थित थे।
मजदूर दिवस पर कामरेड रघुनाथ सिंह को सीपीआई(एम) द्वारा किया गया नमन
May 01, 2023