मृतक का हाथ काट कपड़े में बांध, शव को जंगल में था फैंका : ब्लाइंड मर्डर की गुथी सुल्झाते हुए डीएसपी दलजीत सिंह खख के नेतृत्व में बनी टीम ने आरोपियों को उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार

by

गढ़शंकर : भरतपुर जोगिया थाना माहिलपुर के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति हत्या कर फेंके शव के दौमो हत्यारोपियों को डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह खख के नेतृत्व में गठित टीम ने उत्तरप्रदेश से ग्रिफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर का मामला एक महीने में सॉल्व कर अपनी पेशेवराना योगयता साबित कर दी है । उलेखनीय है कि पहले शव की पहचान और फिर हत्या को अंजाम देने वालो गक पहुचना पुलिस के लिए चुनौती था। इस चुनौती को डीएसपी दलजीत सिंह खख व उनकी टीम ने सेंटिफिक तरीक़े से पार कर आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
एसएसपी होशियारपुर सरताज सिंह चाहल के निर्देशों पर एसपी(डी) सरबजीत सिंह बाहिया की अगुवाई में बदमाशों और संगीन अपराधों का पता लगाकर दोषियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पर डीएसपी दलजीत सिंह खख गढ़शंकर के नेतृत्व में गठित टीम ने भातपुर जंगल में मिले शव के मामले को ट्रेस कर दौमो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में जारी प्रेसनोट में पुलिस ने बताया कि 13 अप्रैल 2023 को ग्राम भरतपुर जोगिया थाना माहिलपुर के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था, जिसके दोनों हाथ कटे थे। उस संबंध में थाना माहिलपुर पुलिस को गज्जर गांव के सरपंच के बयान पर एफआईआर नंबर 64 धारा 302,201,34 आईपीसी दे तहत दर्ज किया था। इस हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए मृत व्यक्ति का डीएनए कराया गया और अलग-अलग थ्योरी से इस ब्लाइंड मर्डर की जांच की गई। शव की शिनाख्त के लिए इसे 72 घंटे तक मोर्चरी में रखा गया था और इस अज्ञात शव के बारे में विस्तृत जानकारी सोशल मीडिया/प्रिंट मीडिया में दी गई थी। जिसके चलते मृतक के पिता जोगिंदर सिंह निवासी दुदरा थाना गंगों जिला सहारनपुर राज्य यूपी ने 9 मई को शव की शिनाख्त की और पुलिस को बताया के यह शव उनके बेटे अमित कुमार का है। उसने बताया कि यह हत्या हरपाल सिंह उर्फ पाला पुत्र बलवीर सिंह निवासी गंगो व कुंदन सिंह उर्फ मंगल पुत्र बलवीर सिंह निवासी गुरषपुर थाना गंगो जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश ने की है। मृतक के पिता द्वारा दिये गये बयान पर कारवाई करते हुए एसएचओ गढ़शंकर जसवंत सिंह व जांच अधिकारी एएसआई गुरनेक सिंह के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम ने दोनों आरोपियों को टीचर कलोनी सोबित यूनिवर्सिटी जिला सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकार किया कि मृतक अमित कुमार उनका दोस्त था और मृतक आपराधिक किस्म का व्यक्ति था। अमित कुमार ने हरपाल सिंह उर्फ ​​पाले को धमकी देकर पैसों की मांग कर रहा था। उन्होंने बताया कि एक महिला ने हरपाल सिंह उर्फ ​​पाले को मारने के लिए 70,000/- रुपये दिए थे। वह हरपाल सिंह से जायदा रुपये मांग कर रहा था ताकि वह उस महिला को 70 हजार रुपये लोटा सके। हरपाल सिंह व कुंदन सिंह उसे पैसे देने को तैयार हो गए और उसे कहा कि पंजाब के होशियारपुर जिले के गांव भातपुर जट्टा में कुछ जमीन है वह बेच कर उसे पैसे देगा। हरपाल सिंह व कुंदन सिंह की बातों में अमित कुमार आ गया और पैसा दिलाने की खातिर उनके साथ पंजाब आने को तैयार हो गया। साजिश के अनुसार 10 अप्रैल को हरपाल सिंह उर्फ ​​पाला व कुदन सिंह उर्फ ​​मंगल अमित कुमार को सहारनपुर से गांव भातपुर में हरपाल सिंह के बलेरो गाड़ी नंबर यूपी 11 सीई 8702 से आये व दोनों आरोपियों ने मृतक अमित कुमार की हत्या कर उसका पर्स निकाल लिया ताकि उसकी पहचान न हो सके। कुंदन सिंह उर्फ ​​मंगल ने आरी से मृतक अमित कुमार के दोनों हाथ काट दिए, मृतक के कपड़े उतार कर उसमें उन्होंने मृतक अमित कुमार के कटे हाथों को बांधकर और शव को जंगल में फेंका और वापस अपने गांव उत्तर प्रदेश चले गए। आरोपियों के पास से और उनकी गाड़ी में मृतक अमित कुमार का फोन, पर्स व आधार कार्ड पुलिस ने बरामद कर लिए । पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपियों व मृतक के विरुद्ध थाना गंगो, उतर प्रदेश में आपराधिक में भी मामले दर्ज है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

4 मिनट में 20 लाख रुपए के सोने के गहने और नकदी चोरी, पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर घर में : 3 लोगों को सेक्टर 39 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

चंडीगढ़   : पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के फाइन आर्ट्स विभाग के प्रोफेसर तीर्थंकर भट्टाचार्य के सेक्टर-37सी स्थित मकान नंबर 2737 से करीब 20 लाख रुपए के सोने के गहने और नकदी चोरी करने वाले 3...
article-image
पंजाब

A Blood Donation Camp was

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Nov.29 :  A Blood Donation Camp was organized at Panjab University Swami Sarvanand Giri Regional Center (PUSSGRC), Hoshiarpur, in collaboration with the Civil Hospital, NSS Unit PUSSGRC Hoshiarpur and a team of medical...
article-image
पंजाब

‘मैं तो परिवर्तन की राजनीति करने आया था, लेकिन… मुझपर आरोप लगाते हैं कि ऊंची आवाज में बोलता हूं : नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान

चंडीगढ़ : पंजाब की राजनीति और कांग्रेस में एक्टिव रहने के सवालों के बीच अब नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है,...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

6 भाइयों की मौत – मौत से पहले की सेल्फी हो रही वायरल : अंतिम विदाई देने आया पूरा शहर-एक ही चिता पर अंतिम संस्कार

बीकानेर : बीकानेर के देशनोक इलाके में बीती रात हुई सड़क हादसे के बाद से पूरे शहर में शोक छाया हुआ है। देर रात एक कार पर कई टन भारी ट्रोला पलट गया, जिसमें...
Translate »
error: Content is protected !!