आदमपुर : उपचुनाव लोक सभा जालंधर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील रिंकू दुआरा बड़ी जीत दर्ज करने के आदमपुर में निकाले विजयी मार्च में टांडा के विधायक जसबीर सिंह राजा गिल व दसूहा के विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मन व आप नेता जगदीश जस्सल विशेष तौर पर शामिल हुए।
विधायक जसबीर सिंह राजा गिल व दसूहा के विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मन व आप नेता जगदीश जस्सल ने कहा आप कन्वीनर अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान दुआरा जनता के लिए कामों पर जनता ने मोहर लगा दी है। उन्हींनो समूह कार्यकर्ताओं व पंजाबियों का आभार भी प्रकट किया ।