अवैध माइनिंग माफिया को सियासी आशीर्वाद : निमिषा मेहता

by

गढ़शंकर इलाके के गांवों में हो रही अवैध माइनिंग पर भाजपा नेत्री निमिषा मेहता ने प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाया

गढ़शंकर : गढ़शंकर के पहाड़ी इलाकों के गांवों बीरमपुर व सौली में माइनिंग माफिया द्वारा शरेआम अवैध माइनिंग की जा रही है और इन गांवों के लोग हो रही अवैध माइनिंग के चलते परेशान हैं। उनके द्वारा शिकायत करने के बाद भी प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा। अवैध माइनिंग की सूचना मिलते ही भाजपा नेता निमिषा मेहता ने पत्रकारों के साथ बीरमपुर गांव में हो रही माइनिंग वाली जगह का मुआयना किया। भाजपा नेत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद इस इलाके में माफिया द्वारा शरेआम की जा रही अवैध माइनिंग को राजनीतिक व प्रशासनिक समर्थन हासिल होने के कारण इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही। उन्होंने बताया कि माइनिंग विभाग के दिशा निर्देश को दरकिनार कर इस जगह पर 10 से 13 फुट गहरी अवैध माइनिंग की गई है। भाजपा नेत्री निमिषा मेहता ने प्रशासन व संबंधित विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर माइनिंग माफिया पर कार्यवाही नही की गई तो वह इस मुद्दे को लेकर एनजीटी के पास जाएगी। इस अवसर पर गांववासियों ने बताया कि उन्होंने माइनिंग कर रहे लोगों को रोका था और इस संबंध में अधिकारियों को भी शिकायत की थी लेकिन इन लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिनों से जेसीबी मशीन से टिप्परों में एनआरआई की जमीन से मिट्टी की माइनिंग की जा रही है।
इस संबंध में एसडीओ माइनिंग गढ़शंकर पवन कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जमीन की निशानदेही करवा कर मामला दर्ज किया जाएगा।
फोटो : बीरमपुर गांव की जा रही माइनिंग वाली जगह पर माइनिंग की गई जमीन की गहराई नापते निमिषा मेहता।।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

12 पंजाब बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर रयात बाहरा एजुसिटी में चल रहा

होशियारपुर, 29 जून :  12 पंजाब बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी-36) वर्तमान में रयात बाहरा एजुसिटी, चंडीगढ़ रोड, होशियारपुर में चल रहा है। यह शिविर 5 जुलाई, 2025 तक चलेगा, जिसमें...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

रोज का ड्रामा बन गया : पंजाब सरकार पर क्यों भड़के SC जज, लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई और राज्य के महाधिवक्ता को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सरकार के वकील अदालत में पेश हों। पंजाब सरकार के वकीलों...
पंजाब

चुनाव ड्यूटी में लापरवाही करने वाले एएफएसओ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को लिखा

होशियारपुर, 14 फरवरी: डिप्टी कमिश्नर-कम- जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने चुनाव ड्यूटी में कोताही करने वाले जिला खाद्य व आपूर्ति कार्यालय के एएफएसओ राज दीपक के खिलाफ चुनाव नियमों के अनुसार कार्रवाई के...
Translate »
error: Content is protected !!