भ्रष्ट तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों पर जल्द सख्त कार्रवाई कर सकती पंजाब सरकार : विजिलेंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक ने मुख्य सचिव को इसकी एक सूची सौंप दी, एजेंटों के माध्यम से चल रही रिश्वतखोरी

by

चंडीगढ़ : विजिलेंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक ने मुख्य सचिव को इसकी एक सूची सौंप दी है। इसके साथ एक रिपोर्ट भी दी गई है, जिसमें बताया गया है कि भ्रष्टाचार किस तरह से किया जा रहा है।रिपोर्ट के अनुसार जमीन व संपत्ति की रजिस्ट्री कराने आने वाले लोगों से रिश्वत लेने के बाद भष्ट्राचार में लिप्त लोग कागजों पर कोड वर्ड लिखने जैसे तरीके अपना रहे थे। वसीका नवीस या निजी लोगों द्वारा रिश्वत लेने के बाद उसी दिन रिश्वत का पैसा संबंधित अधिकारी को सुपुर्द कर दिया जाता था।
इसके अलावा व्यावसायिक संपत्ति को आवासीय और शहरी संपत्ति को ग्रामीण बताकर सरकार को नुकसान पहुंचाया गया। कई मामलों में एजेंटों, प्राॅपर्टी डीलरों और कॉलोनाइजरों की अनधिकृत कॉलोनियों में बिना रजिस्ट्रेशन के एनओसी का भुगतान किया जा रहा है। जिन आम लोगों की रजिस्ट्रियों में एनओसी की जरूरत नहीं है, उन्हें एनओसी नहीं होने का बहाना बनाकर घूस ली जाती है। विरासत तबदीली के मामलों में व्यक्ति की विरासत/हस्तांतरण को मंजूरी देने के लिए पटवारी के साथ मिलकर तहसीलदारों के रिश्वत लेने के मामले भी सामने आए हैं।
इनमें पटियाला में 3 अधिकारी, 3 रिश्वत लेने वाले, जिला बरनाला में एक अधिकारी व दो रिश्वत लेने वाले, संगरूर जिले में दो अधिकारी व दो रिश्वत लेने वाले, मोगा जिले में एक अधिकारी व एक रिश्वत लेने वाला अपराधी, एक अधिकारी व रिश्वत लेने वाला है। जिला फिरोजपुर में एक निजी व्यक्ति, जिला फाजिल्का में एक अधिकारी और एक रिश्वत लेने वाला, जिला एसएएस नगर में चार अधिकारी और 18 रिश्वत लेने वाले। इसी प्रकार रूपनगर जिले में चार अधिकारी व आठ रिश्वत लेने वाले, जिला फतेहगढ़ साहिब में एक अधिकारी व तीन रिश्वत लेने वाले, जालंधर जिले में चार अधिकारी व दो रिश्वत लेने वाले व जनता से सीधे रिश्वत लेने वाले शामिल हैं। जिला होशियारपुर में पांच अधिकारी व छह रिश्वत लेने वाले, जिला कपूरथला में तीन अधिकारी व सात रिश्वत लेने वाले, जिला शहीद भगत सिंह नगर में दो अधिकारी व दो रिश्वत लेने वाले, जिला अमृतसर में एक अधिकारी पर भ्रष्टाचार फैलाने के आरोप में खुफिया जानकारी मिली है।
जल्द कार्रवाई कर सकती है, जिला तरनतारन में एक अधिकारी व उक्त अधिकारियों द्वारा फैलाए गए भ्रष्टाचार की खुफिया सूचना है। जिला गुरदासपुर में तीन स्थानों पर दो अधिकारी तैनात और उक्त अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार फैलाने की खुफिया सूचना उपलब्ध है। जिला बठिंडा के पांच अधिकारी, जिला मुक्तसर साहिब का एक अधिकारी, जिला लुधियाना के छह अधिकारी और 15 रिश्वत लेने वाले शामिल हैं। पंजाब सरकारभ्रष्ट तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों पर जल्द सख्त कार्रवाई कर सकती है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा कालेज के जरुरतमंद विद्यार्थियों को 1.22 लाख के चेक भेंट : जसप्रीत सिंह दरड़ यादगारी वजीफा स्कीम के तहत

गढ़शंकर : बब्बर अकाली मैमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में कालेज के जरुरतमंद विद्यार्थियों को प्रवासी भारतीय समाजसेवी दर्शन सिंह पिंका इब्राहिमपुर द्वारा अपने सुपुत्र स्वर्गीय जसप्रीत सिंह दरड़ की याद में जारी जसप्रीत सिंह...
article-image
पंजाब

बाबा औगढ़ मंदिर जैजों का वार्षिक भंडारा सफलतापूर्वक संपन्न : खन्ना

गढ़शंकर l पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि बाबा औगढ़ श्री फतेहनाथ जी के मंदिर में वार्षिक भंडारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। खन्ना ने कहा कि भंडारे में दूर दराज तथा देश विदेश...
article-image
पंजाब

साहिबजादों की लसानी शहादत को समर्पित 24 को मुफत मैडीकल कैंप गुरूदाुरा भाई तिलकू जी में लगेगा

गढ़शंकर : रोटरी कलब गढ़शंकर दुारा राजा अस्पताल के सहयोग से छोटे साहिबजादों की लसानी शहादत को समर्पित 24 दिसंबर दिन शनिवार को सुवह दस से दो वजे तक मुफत मैडीकल कैंप भाई तिलकू...
article-image
पंजाब

डेढ़ किलोग्राम अफीम के साथ कार सवार गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

गढ़शंकर, 13 जून : माहिलपुर पुलिस ने कार सवार व्यक्ति युवराज भारती पुत्र अमरजीत कुमार निवासी महहला गोकलपुर, जंडियाला रोड थाना तरतारन से डेढ़ किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर 18-61-85 एनडीपीएस एक्ट के...
Translate »
error: Content is protected !!