देहरा : ग्राम पंचायत लग बलियाना में सोमवार रात को बहन की शादी में मिलनी रस्म के दौरान भाई ने बंदूक से हवा में दूसरा फायर करते ही उसका संतुलन बिगड़ गया और छर्रे चचेरे भाई के कंधों पर लग गए जिससे वह गंभीर तौर पर घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत सिविल अस्पताल देहरा ले गए।
सिविल अस्पताल देहरा से उसे टांडा और फिर पीजीआई रैफर कर दिया गया है। जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल युवक की पहचान सुरेश कुमार के तौर पर हुई है। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच जारी है।
हवा में दूसरा फायर ,छर्रे चचेरे भाई के कंधों पर , हालत खतरे से बाहर : बहन की शादी में मिलनी रस्म के दौरान भाई ने बंदूक से हवा में फायर
Jun 27, 2023