ठगी : महिला व उसके पति का चलाकी से एटीएम बदला और एक लाख 10 हजार की ठगी

by

गढ़शंकर : गढ़शंकर के बीत ईलाके के गांव मैहिंदवानी की महिला व उसके पति से खन्ना में एटीएम से पैसे निकालते समय एटीएम बदल लिया और महिला व उसके पति को करीव एक लाख दस हजार की चपत लगा दी। महिला ने खन्ना पुलिस व गढ़शंकर पुलिस को इस संबंधी शिकायत दी है।
गांव मैहिंदवानी की किरना कुमारी पत्नी सुनील कुमार ने बताया कि 28 जून को वह और उसका पति सुनील कुमार भैंसे खरीदने के लिए पशू मंडी खन्ना गए थे तो वहां पर बस स्टैंड खन्ना के समक्ष एसअीआई के एटीएम से पैसे निकालने गए तो वहां पर मेरे पति सुनील कुमार से एटीएम से बार बार पैसे निकालने की कोशिश की तो पैसे नहीं निकले तो हमारे पीछे खड़े एक व्यक्ति ने मेरे पति सुनील कुमार से कहा कि बाबू जी मैं पैसे निकलवा देता हूं। मेरे पति ने उसे एटीएम दे दिया और दो तीन बार पिन लगाया और हमें कहा कि पैसे इसमें से नहीं निकल रहे और एटीएम कार्ड दे दिया। इसी वीच वह वहां से निकल गया। हमने दोबारा कोशिश की एटीएम से पैसे निकालने की तो नहीं निकले।
जिसके बाद हमें मोवाईल पर मैसेज आया पैसे निकलने का तो हमने इस संबंधी पड़ताल किया तो हमें पता चला कि उकत व्यक्ति ने उस समय एटीएम कार्ड चलाकी से बदल लिया था। इसके बाद पूरी तरह हमने पता किया तो पता चला कि उकत व्यक्ति ने खन्ना में ही गहणों की दुकान से 40 हजार की सोने की अंगूठी और 48 हजार के सोने के अन्य गहणे हमारे एटीएम कार्ड से खरीदे। इसके बाद उसने विशाल मैगा मार्ट से 6364 रूपए का समान खरीदा और पंद्रह हजार कैश एटीएम के जरीए निकाला। इस तरह एक लाख नौ हजार 364 रूपए की ठगी उकत व्यक्ति ने कर ली। उन्होंने बताया कि जिसके बाद हमने पूरे मामले का पता किया और एटीएम में लगे सीसीटवी कैमेरे की फुटेज और यहां यहां से उसने खरीदारी की उसकी फुटेज निकलवा कर पुलिस को सौंप दी। जिसके बाद एसएसपी खन्ना, एसएसपी होशियारपुर और एसएचओ गढ़शंकर को शिकायत दे दी है। इसके साथ सीसीटीवी की फुटेज भी दे दी है। लेकिन अभी तक संबंधित व्यक्ति को पुलिस पकड़ नहीं पाई।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बाहरी राज्यों के लोग हिमाचल में नहीं चला सकेंगे गेस्ट हाउस : होम स्टे के नियमों में सुक्खू सरकार ने किया बदलाव

शिमला : राज्य सरकार ने होम स्टे के लिए नए नियम तय कर दिए हैं। बाहरी राज्यों के लोग जिन्होंने धारा-118 के तहत हिमाचल में जमीन खरीद कर उस पर मकान बनाया है, वे...
article-image
पंजाब

आपातकाल के काले अध्याय को 50 वर्ष बाद भी भुला नहीं पाये भारतवासी : तीक्ष्ण सूद

इंदिरा गांधी ने अपने परिवार के राज के लिए संविधान की धज्जियां उड़ा दी थी : सूद होशियारपुर /दलजीत अजनोहा : पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट...
article-image
पंजाब

डीएवी कालेज गढ़शंकर में गणतंत्र दिवस मनाया 

गढ़शंकर, 27 जनवरी: डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीपी बेदी और प्रिंसिपल डॉ. कंवल इंदर कौर के कुशल नेतृत्व में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज अध्यक्ष वी.पी. बेदी ने फहराया। विद्यार्थियों...
पंजाब

मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब की ओर से 14 को डा. बी.आर. अंबेडकर जयंती पर होगा आनलाइन क्विज मुकाबला: अपनीत रियात

जिला चुनाव अधिकारी ने क्विज मुकाबले में अधिक से अधिक लोगों को हिस्सा लेने की अपील की विजेताओं को दिया जाएगा नकद पुरुस्कार व प्रमाण पत्र होशियारपुर, 12 अप्रैल: डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत...
Translate »
error: Content is protected !!