गढ़शंकर : आर्युवैदिक मैडीकल प्रैकटिशनर वैल्फेयर एसोसिएशनए गढ़शंकर दुारा मुफत आर्युवैदिक दवाईयों का कैंप गांव सिंबली में 23 जुलाई को सुवह दस वजे से दोपहर दो वजे तक लगाया जाएगा। । यह जानकारी देते हुए वैद्य हरभज महिमी ने देते हुए बताया कि सत्गुरू रविदास महाराज के धार्मिक स्थल सिंबली में कैंप लगाया जाएगा और इसमें मरीजों का चैक अप कर मुफत दवाईयां वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि उकत कैंप का उदघाटन डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी करेगें।
मुफत आर्युवैदिक दवाईयों का कैंप गांव सिंबली में 23 जुलाई को
Jul 21, 2023