रोपड़ : पिछले दिनों रोपड़ में आप विधायक दिनेश चड्ढा की तरफ से सरकारी कर्मचारियों से किए गए बुरे बर्ताव के विरोध में डीसी और एसडीएम दफ्तरों में आज हड़ताल की गई । पहले इस मामले में तहसील कर्मचारियों ने कलम छोड़ हड़ताल का ऐलान किया था, अब इस प्रदर्शन में डीसी ऑफिस से लेकर एसडीएम ऑफिस तक के कर्मचारियों ने भी काम बंद कर दिया। सरकारी कर्मचारी इस बात पर अड़ गए हैं कि जब तक सरकार विधायक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेती और विधायक माफी नहीं मांगते, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। विधायक ने कर्मचारियों को जलील किया है, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी ही पड़ेगी। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को भी सभी डीसी दफ्तरों से लेकर तहसीलों तक में कलम छोड़ हड़ताल रहेगी। 26 जुलाई को सभी कर्मचारी रोपड़ में इकट्ठा होंगे और सरकार व विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन पंजाब के प्रधान तेजिंदर सिंह नंगल : सत्ताधारी दल के विधायकों और नेताओं की सरकारी दफ्तरों में दखल अंदाजी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। दफ्तरों में स्टाफ को तंग और लोगों के सामने जलील किया जा रहा है। सरकारी दफ्तरों में जाकर कर्मचारियों को जलील करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विधायक ने कर्मचारियों को जलील किया है, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी ही पड़ेगी। उन्होंने कहा कि विधायक के बुरे व्यवहार के चलते 26 जुलाई को भी सभी डीसी दफ्तरों से लेकर तहसीलों तक में कलम छोड़ हड़ताल रहेगी।