शिमला : माननीय हाईर्कोट हिमाचल प्रदेश ने शिवलिंग और नंदी भगवान पर सोशल मीडिया पर अपत्तिजनक कमैंट करने के अरोपी डा. नदीम अख्तर की अग्रिम जमानत याचिका रद्द कर दी है। मामल की सुनवाई कर रहे माननीय न्यायधीश विरेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी को अग्रिम जमानत देने से समाज में गतल संदेश जाएगा और असमाजिक तत्वों को इस तरह के कमैंट करने को भी बढ़ावा मिल सकता है।
अदालत ने प्रथय दृष्टि से पाया कि प्रार्थी ने दूसरे धर्म के लोगो की भावानाओं को आहत करने की लिए ही सोशल मीडिया का दुरपयोग किया है। पुलिस ने भी अग्रिम जमानत देने का कई अशंकाओं के साथ विरोध किया था। उल्लेखनीय है कि 3 जून,2023 को पुलिस थाना मैहतपुर में एक शिकायत दी गई थी। जिसमें कहा गया था कि कसबे में आखों का अस्पताल डा. नदीप अखतर चला रहा है। उकत डाकटर ने भगवान शिव और श्विलिंग के बारे में सोशल मीडिया फेसवुक के जरीए गल्त कमैंट किए है। जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पुहंची है। जिसके चलते धार्मिक भावनाओं को ठेस पुहंचने पर गुस्साए लोगो ने जगह जगह लोग सडक़ों पर उतर कर जोरदार प्रर्दशन किए थे।
फोटो : फेसवुक पर शिव भगवान और नंदी भगवान पर अपत्तिजनक कमैंट करने के विरोध में उस समय सडक़ों पर उतरे लोगो की तस्वीर।