रायलिटी की फर्जी पर्चियों के घोटाले में लिप्त लोगो को आप नेता बचाने की कर रहे कोशिश : निमिषा मेहता

by

किसी आप सरकार के प्रतिनिधि व किसी अफसर का इस घोटाले पर मूंह ना खोलने से लगता है घोटाले में लिप्त लोग आप सरकार के चहेते
गढ़शंकर । जिला रोपड़ के पुलिस थाना नंगल में फर्जी रायलिटी की पर्चियों को लेकर राणा स्टोन क्रशर के खिलाफ मामला दर्ज होने के 25 दिन बाद भी पुलिस व माईििनंग व जियोलोजी विभाग दाुरा फर्जी रायलिटी पर्चियों से हुए करोड़ो के घोटाले के मास्टरमांईड तक ना पहुंचने की कोशिश तक ना करने के बाद अव भाजपा की हलका गढ़शंकर की इंचार्ज निमिषा मेहता ने आप नेताओं पर घोटाले में लिप्त लोगों को बचाने के आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस घोटाले में लिप्त लोगो को किसी भी हालत में कानून के शिकंजे से बचने नहीं देगी और इसके लिए किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा तो करेगी। यह शब्द गढ़शंकर में आयोजित पत्रकार वार्ता दौरान निमिषा महिता ने कहे।
उन्होंने कहा कि सैकड़ों की गिणती में रायलिटी फर्जी की पर्चियां बना कर सरकारी खजाने को करोड़ो का चूना लगाया गया है। यह बात जिला रोपड़ के पुलिस थाना नंगल में 20 जुलाई को दर्ज एफआईआर नंबर 98 से स्पष्ट हो गया है कि फर्जी रायलिटी की पर्चियों से घोटाला हुया है। उन्होंने कहा कि माईनिंग विभाग की चैक पोसट शाहपुर, गढ़शंकर की स्टैंप लगी फर्जी पर्चियां से यह घोटाला किया गया है और इसका पता तव चला जव उकत पर्चियां राणा क्रशर की महीने बाद की रिर्टन दाखिल करने पर विभाग को शक्क हुया तो रोपड़ कार्यलय ये यह पर्चियां होशियारपुर कार्यालय भेजी गई तो पर्चियां फर्जी पाई गई। जिसके अधार पर नंगल पुलिस थाने में माईनिंग विभाग दुारा एफआईआर दर्ज करवाई गई। उन्होंने कहा कि गत करीव छे महीने से सरकारी खजाने को फर्जी रायलिटी की पर्चियों के जरीए लूट हो रही थी। माईनिग विभाग दुारा कमजोर एपआईआर दर्ज राणा स्टोन क्रशर के खिलाफ दर्ज करवाई गई। लेकिन उकत एफआईआर में किसी का नाम तक नहीं लिखा गया और आज तक ना अन्य स्टोन क्रशरों की महीनेवार दाखिल रिर्टनों में लगी रायलिटी की पर्चियों की जांच के लिए बड़े स्त्तर पर कोई अभियान शुरू किया गया।
उन्होंने कहा कि करोड़ो का घोटाला रायलिटी की फर्जी पर्चियों के जरीए हुया लेकिन एफआईआर में किसी का नाम तक नहीं और एफआईआर दर्ज होने क पंद्रह दिन बाद भी नंगल पुलिस व माईनिंग विभाग स्पष्ट नहीं कर सकी कि फर्जी पर्चियां स्टोन क्रशर के मालिक ने बनवाई या उसे किसी ने वेची है। उन्होंने कहा कि अगर स्टोन क्रशर मालिक ने पर्ची बनाई है तो उन्हे तुरंत ग्रिफतार किया जाए और अगर यह रायलिटी की पर्चियां किसी और व्यक्ति ने बनाई है तो उसे पकड़ कर मामला दर्ज करना चाहिए और सरकारी खजाने को लगाया चूना वसूला जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का कोई कर्मचारी अगर 500 रूपए की ठगी करता है तो उसे पकड़ कर बड़े बड़े विज्ञापन देते है और आप के नेता मंचों पर वाहावाही लूटने की कोशिश करते है। लेकिन इस करोड़ो के घोटाले पर सरकार का कोई भी प्रतिनिधि नहीं बोला और ना ही किसी अफसर ने मूंह खोला है। जिससे साफ हो रहा है कि आप सरकार के चहेतों ने ही इतना बड़ा घोटाला कर सरकारी खजाने को चूना लगाया है। उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है कि किसी बड़े नाम की शमुलियत का भी इस घोटाले में आने वाले समय में पता चल जाए। क्योंकि इस घोटाले की जड़े असली तो गढ़शंकर में लगी है। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को लेकर तव तक चुप नहंी बैठेगी जव तक दोषियों को जनता के साहमने लाने के लिए सरकार को मजबूर नहीं कर देती।
फोटो : निमिषा मेहता रायलिटी की असली और फर्जी पर्चियां दिखाते हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

दिव्यांगों को शिमला, कांगड़ा व मंडी में 16 दिसंबर को मिलेंगे फ्री कृत्रिम अंग

ऊना, 2 दिसंबर: प्रदेश सरकार ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर “जयपुर फीट” के माध्यम से राज्य के सभी जिलों के दिव्यांग लाभार्थियों के लिए शिमला, कांगड़ा व मंडी में 16 दिसंबर तक...
article-image
पंजाब

सभी शहरों में अपना मेयर बनाएगी भाजपा- किसानों की सबसे बड़ी हितैषी है भाजपा : केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू

जालंधर। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को जालंधर में कहा कि भाजपा किसानों के सबसे बड़ी हितैषी है। उन्होंने कहा कि इसी कारण केंद्र सरकार ने धान की फसल की खरीद...
article-image
पंजाब

पंजाब के करीब 14 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी : 500 रिक्त पद वेरका में, 150 पद भरे जाएंगे पंजाब सिविल सेक्रेट्रिएट में भरने को मंजूरी

चंडीगढ़ : पंजाब में शिक्षा व्यवस्था और अन्य कई विभागों से संबधित मामलों पर आज कैबिनेट की मीटिंग हुई। इसमें मंत्रिमंडल ने स्कूलों की साफ-सफाई और सुरक्षा समेत 4 बड़े फैसले लिए हैं। इस...
article-image
पंजाब

ब्लाक लेवल के प्रतिभा खोज मुकाबले : क्ले मॉडलिंग में पंडोरी की प्रीति, पेंटिंग में हरविंदर और  नाटक में मन्नत की टीम ने पहला स्थान कियाहासिल

गढ़शंकर, 16 मई: सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत की प्रभारी श्रीमती परविंदर कौर के नेतृत्व में बोड़ा में कैरियर गाइडेंस के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं जैसे कविता, भाषण, गायन  भाषण, पेंटिग चित्रकला...
Translate »
error: Content is protected !!