रायलिटी की फर्जी पर्चियों के घोटाले में लिप्त लोगो को आप नेता बचाने की कर रहे कोशिश : निमिषा मेहता

by

किसी आप सरकार के प्रतिनिधि व किसी अफसर का इस घोटाले पर मूंह ना खोलने से लगता है घोटाले में लिप्त लोग आप सरकार के चहेते
गढ़शंकर । जिला रोपड़ के पुलिस थाना नंगल में फर्जी रायलिटी की पर्चियों को लेकर राणा स्टोन क्रशर के खिलाफ मामला दर्ज होने के 25 दिन बाद भी पुलिस व माईििनंग व जियोलोजी विभाग दाुरा फर्जी रायलिटी पर्चियों से हुए करोड़ो के घोटाले के मास्टरमांईड तक ना पहुंचने की कोशिश तक ना करने के बाद अव भाजपा की हलका गढ़शंकर की इंचार्ज निमिषा मेहता ने आप नेताओं पर घोटाले में लिप्त लोगों को बचाने के आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस घोटाले में लिप्त लोगो को किसी भी हालत में कानून के शिकंजे से बचने नहीं देगी और इसके लिए किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा तो करेगी। यह शब्द गढ़शंकर में आयोजित पत्रकार वार्ता दौरान निमिषा महिता ने कहे।
उन्होंने कहा कि सैकड़ों की गिणती में रायलिटी फर्जी की पर्चियां बना कर सरकारी खजाने को करोड़ो का चूना लगाया गया है। यह बात जिला रोपड़ के पुलिस थाना नंगल में 20 जुलाई को दर्ज एफआईआर नंबर 98 से स्पष्ट हो गया है कि फर्जी रायलिटी की पर्चियों से घोटाला हुया है। उन्होंने कहा कि माईनिंग विभाग की चैक पोसट शाहपुर, गढ़शंकर की स्टैंप लगी फर्जी पर्चियां से यह घोटाला किया गया है और इसका पता तव चला जव उकत पर्चियां राणा क्रशर की महीने बाद की रिर्टन दाखिल करने पर विभाग को शक्क हुया तो रोपड़ कार्यलय ये यह पर्चियां होशियारपुर कार्यालय भेजी गई तो पर्चियां फर्जी पाई गई। जिसके अधार पर नंगल पुलिस थाने में माईनिंग विभाग दुारा एफआईआर दर्ज करवाई गई। उन्होंने कहा कि गत करीव छे महीने से सरकारी खजाने को फर्जी रायलिटी की पर्चियों के जरीए लूट हो रही थी। माईनिग विभाग दुारा कमजोर एपआईआर दर्ज राणा स्टोन क्रशर के खिलाफ दर्ज करवाई गई। लेकिन उकत एफआईआर में किसी का नाम तक नहीं लिखा गया और आज तक ना अन्य स्टोन क्रशरों की महीनेवार दाखिल रिर्टनों में लगी रायलिटी की पर्चियों की जांच के लिए बड़े स्त्तर पर कोई अभियान शुरू किया गया।
उन्होंने कहा कि करोड़ो का घोटाला रायलिटी की फर्जी पर्चियों के जरीए हुया लेकिन एफआईआर में किसी का नाम तक नहीं और एफआईआर दर्ज होने क पंद्रह दिन बाद भी नंगल पुलिस व माईनिंग विभाग स्पष्ट नहीं कर सकी कि फर्जी पर्चियां स्टोन क्रशर के मालिक ने बनवाई या उसे किसी ने वेची है। उन्होंने कहा कि अगर स्टोन क्रशर मालिक ने पर्ची बनाई है तो उन्हे तुरंत ग्रिफतार किया जाए और अगर यह रायलिटी की पर्चियां किसी और व्यक्ति ने बनाई है तो उसे पकड़ कर मामला दर्ज करना चाहिए और सरकारी खजाने को लगाया चूना वसूला जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का कोई कर्मचारी अगर 500 रूपए की ठगी करता है तो उसे पकड़ कर बड़े बड़े विज्ञापन देते है और आप के नेता मंचों पर वाहावाही लूटने की कोशिश करते है। लेकिन इस करोड़ो के घोटाले पर सरकार का कोई भी प्रतिनिधि नहीं बोला और ना ही किसी अफसर ने मूंह खोला है। जिससे साफ हो रहा है कि आप सरकार के चहेतों ने ही इतना बड़ा घोटाला कर सरकारी खजाने को चूना लगाया है। उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है कि किसी बड़े नाम की शमुलियत का भी इस घोटाले में आने वाले समय में पता चल जाए। क्योंकि इस घोटाले की जड़े असली तो गढ़शंकर में लगी है। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को लेकर तव तक चुप नहंी बैठेगी जव तक दोषियों को जनता के साहमने लाने के लिए सरकार को मजबूर नहीं कर देती।
फोटो : निमिषा मेहता रायलिटी की असली और फर्जी पर्चियां दिखाते हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

प्राइम सिनेमा के मालिक और प्रबंधकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज

चंडीगढ़ : आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने एमसीएमसी कमेटी पटियाला की सिफारिशों पर प्राइम सिनेमा के मालिक और प्रबंधकों के खिलाफ और क्यूब सिनेमा के...
article-image
पंजाब

डेढ़ किलो अफीम और 205 ग्राम हेरोइन बरामद : 3 नशा तस्करों को कमिश्नरेट पुलिस ने किया गिरफ्तार

जालंधर : पुलिस आयुक्त श्री स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 1.5 किलोग्राम अफीम और...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

घोर घांधली हुई आपदा प्रभावित राहत राशि वितरण में – विधानसभा में पूरे तथ्यों के साथ खोलूंगा पोल : जयराम ठाकुर

आपदा में बेघर हुए परिवारों के साथ हुआ भेदभाव,    विधानसभा में विपक्ष पूरी तैयारी के साथ जनता के मुद्दों को उठाएगा एएम नाथ। मंडी : आपदा प्रभावितों को आबंटित की जा रही राहत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

1150 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका , इंदौरा और फतेहपुर क्षेत्र की 27 पंचायतें प्रभावित हुई : सरकार विशेष राहत पैकेज देगी कांगड़ा जिले के बाढ़ प्रभावितों को कहा मुख्यमंत्री ने : मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया

कांगड़ा : मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज हवाई सर्वेक्षण के माध्यम से जिला कांगड़ा के फतेहपुर और इंदौरा विधानसभा के क्षेत्रों में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने पौंग जलाश्य से...
Translate »
error: Content is protected !!