224 करोड़ से बनेगी सुखाहार सिंचाई परियोजना, 186 करोड़ से होगा देहर और गज खड्ड पर पुलों का निर्माण : कृषि मंत्री चन्द्र कुमार

by
गगल-लंज- नगरोटा सूरियां सड़क के सुधारीकरण पर खर्च होंगे 15 करोड़ 61लाख रुपए।
नगरोटा सूरियां में सुनी जनसमस्याएं।
सीएचसी नगरोटा सूरियां का दौरा कर निर्माण कार्यों तथा सुविधाओं का लिया जायजा…..मरीजों से मिलकर जाना कुशलक्षेम।
नगरोटा सूरियां 5 अगस्त : ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत नगरोटा सूरियां क्षेत्र की महत्वाकांक्षी सुखाहार मध्यम सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा । जिस पर 223 करोड़ 49 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। यह जानकारी कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो0 चंद्र कुमार ने आज शनिवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत नगरोटा सूरियां के लोक निर्माण विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनने के अवसर पर बोलते हुए दी।
उन्होंने बताया कि इस सिंचाई परियोजना को राज्य सरकार से मंजूरी मिल चुकी है तथा अब यह मामला केंद्रीय जल आयोग को स्वीकृति हेतु भेजा गया है। प्रदेश सरकार इस मामले की स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार के सम्पर्क में है तथा जल्द ही इसकी मंजूरी मिल जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के गज तथा देहर खड्ड पर पुलों का निर्माण सीआरआईएफ( सेंट्रल रोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ) के तहत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 828 मीटर लंबे गज खड्ड पुल पर 87 करोड़ 23 लाख रुपए जबकि देहर खड्ड पर लगभग 99 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे। जिससे इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी।
कृषि मंत्री ने बताया कि गगल-लंज- नगरोटा सूरियां सड़क के सुधारीकरण के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है जिस पर 15 करोड़ 61लाख रुपए व्यय होंगे।
उन्होंने बताया कि नगरोटा सूरियां कॉलेज में प्राध्यापकों के रिक्त पड़े पदों को भर दिया गया है। जबकि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। ज्वाली तथा नगरोटा सूरियां अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के साथ रिक्त पड़े पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने रिलीफ मैन्युअल में संशोधन कर बरसात से हुए नुकसान की मुआवजा राशि को भी कई गुणा बढ़ा दिया है। बरसात से हुए नुकसान का जायजा लेकर सही आंकलन कर प्रभावित परिवारों को तुरन्त राहत प्रदान करने के प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं ।
चंद्र कुमार ने कहा कि समाज के सभी वर्गों का कल्याण और आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित बनाना कांग्रेस सरकार का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि देश में आज़ादी से लेकर आज तक हुई तरक्की और खुशहाली का मुख्य श्रेय कांग्रेस पार्टी को जाता है।
कृषि मंत्री ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई मांगों को जहां पूरा करने का भरोसा दिया वहीं इसके लिए समुचित धनराशि उपलब्ध करवाने की बात कही। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़कों के सुधार किया जाएगा जिसके लिए धनराशि की विशेष व्यवस्था करवाई जाएगी।
कृषि मंत्री ने इस अवसर पर जनसमस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारिओं को समस्याओं के शीघ्र समाधान व पूरी लग्न से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं घर-द्वार के नजदीक उपलब्ध हो सकें।
कृषि मंत्री ने इसके पश्चात नगरोटा सूरियां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकरिओं को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने एवम इन्हें शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए । उन्होंने अस्पताल में दाखिल मरीजों से मिलकर उनका कुशलक्षेम भी जाना।
ये रहे मौजूद
तहसीलदार नगरोटा सूरियां विजय कुमार, बीडीओ श्याम सिंह, ज़िला परिषद सदस्य वीना धीमान,जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवि भूषण, कांग्रेस नेता राज शहरिया, रामपाल धीमान, डॉ गुलशन, सुनील शर्मा, गुरदेव भारती, हरबंस धीमान, रमेश कबीर, करण मैहरा, सतीश मैहरा, मीडिया प्रभारी कृष्ण भारद्वाज सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

होम स्टे के नियमों में बदलाव पर उलझन में सुक्खू सरकार : मंत्रिमंडल ने विभाग को वापस भेजा प्रस्ताव

शिमला। हिमाचल में होम स्टे के लिए नियमों में बदलाव पर सरकार उलझन में है। शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पर्यटन विभाग की ओर से यह प्रस्ताव लाया गया। मामले पर विस्तृत चर्चा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आबकारी विभाग के स्थापना दिवस पर आयोजित की प्रश्नोत्तरी : सुजानपुर कालेज ने पहला और हमीरपुर कालेज ने दूसरा स्थान हासिल किया

हमीरपुर 24 नवंबर। राज्य कर व आबकारी विभाग के 55वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर विभाग के उप आयुक्त कार्यालय हमीरपुर ने स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की। इसका मुख्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्वास्थ्य मंत्री एवं शिक्षा मंत्री ने श्रीमद् भागवत कथा में शिरकत की : पंडाल में बैठकर श्रीमद् भागवत कथा को सुना तथा शीश नवाकर आशीर्वाद किया प्राप्त

शिमला, 13 जून – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल (डॉ) धनीराम शांडिल एवं शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ननाहर पंचायत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एसडीएम ने किया मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण

भोरंज 19 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहली जनवरी 2024 की अहर्ता तिथि के आधार पर करवाए जा रहे फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के तहत रविवार को प्रत्येक मतदान केंद्र...
Translate »
error: Content is protected !!