गढ़शंकर, 6 अगस्त : गढ़शंकर के निकटवर्ती गांव बसियाला में नगर निवासियों और पंचायत द्वारा उपकार कोआर्डीनेशन सोसायटी नवांशहर के सहयोग से “तीज” का त्योहार मनाया। कार्यक्रम के दौरान बारिश होने लगी लेकिन महिलाएं दोगुने उत्साह के साथ “तीज” के जशन मनाती रहीं। छात्राओं ने “उपकार जागरूक बोलियों” के माध्यम से “बेटी-बेटा एक समान” का संदेश साझा किया। ‘बेटे-बेटे सब मांग रहे हैं, लड़कियां जन्मने में क्यों शर्माते हैं, हमने भी बेटियों की लोहड़ी भी डालनी है’ बोली से बेटियों के प्रति समाज की सोच बदलने का संदेश नजर आया। देस राज बाली और उपकार सदस्यों द्वारा समूह गीत “धीयां रानीयां ना आखो मर जानीयां लोको धीयां रानीयां” गाया जिसमें सब लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर सुनीता देवी, सुरजीत कौर डुलकू, हरबंस कौर, राजिंदर कौर गिद्दा, पलविंदर कौर बडवाल, पम्मी थिंद, बलविंदर कौर बाली, गुरबख्श कौर सुजोन, हरलीन डुलकू, बसियाला में त्योहर में जसप्रीत कौर डुलकू। मनीत सिंह डुलकू, हिमानियो डुलकू, अमनदीप कौर, मंजीत कौर, कुलदीप कौर, गुरुमीत कौर, गुरनूर कौर, गुरवीर, रजनी, रविंदर कौर, दिलसिमरत कौर, गौतम मिन्हास, कुलदीप कौर आदि उपस्थित थे। उपकार कोआर्डीनेशन समिति की ओर से हरदेव सिंह सरपंच एवं मैडम सुनीता देवी को सम्मानित किया। गांव की ओर से उपकार समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। शिव मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए चाय, पानी व लंगर की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में सहयोगी शख्सियतों हरदेव सिंह सरपंच, महिंदर सिंह डुलकू, एस. गिद्दा, देस राज बाली, डॉ. अवतार सिंह देनोवाल कलां, निर्मल सिंह डुलकू और बहादुर सिंह सुज्जों भी उपस्थित थे।