चंडीगढ़ । पंजाब सरकार दुारा जिला परिषदों, पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों के चुनावों के लिए अधिसूचना जारी करते हुए सभी जिला परिषदें, पंचायत समितियां व ग्राम पंचायतें तुंरत प्रभार से भगे कर दी है। वित सचिव पंजाब सरकार व ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग दुारा जारी पत्र के मुताविक जिला परिषदों व पंचायत समितियों के चुनाव 25 नवंबर, 2023 से पहले और ग्राम पंचायतों के चुनावों के चुनाव 31 दिसंबर, 2023 से पहले करवाने के लिए लिखा गया और तव तक के लिए ग्राम पंचायतों के प्रबंधक प्रशासक नियुक्त करने के निर्देश दिए गए है।
सभी जिला परिषदों के प्रशासक सबंधित जिलों के डिप्टी कमिशनर और पंचायत समितियों के प्रशासक संबंधित जिलों के डीडीपीओ नियुक्त किए गए है। इसके गावों में प्रबंधक जुनियर इंजीनियर और पंचायत अफसरों मेंसे लगाए जाएगे।
बीडीपीओ गढ़शंकर मनजिंदर कौर : गावों की पंचायतों सरकार के निर्देशों मुताविक भंग हो चुकी है और जल्द गावों में प्रबंधक नियुक्त कर दिए जाएगे। अव कोई भी विकास व अन्य काम सरपंच अथवा पंचायत नहीं करवा सकती सिर्फ प्रबंधक करवाएगें।
पंचायतें, पंचायत समितियां व जिला परिषदें भंग : ग्राम पंचायतों के चुनावा 31 दिसंबर से पहले और जिला परिषदों व पंचायत समितियों के चुनाव 25 नवंबर से पहले होगे
Aug 11, 2023