रोजाना होशियारपुर से रात 10:25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10:50 बजे पहुंचेगी आगरा कैंट : होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस रेलगाड़ी के आगरा कैंट तक यात्रा विस्तार को केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

by

होशियारपुर, 27 अगस्त: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने 26 अगस्त को रात 10: 25 बजे रेलगाड़ी नंबर 14012 होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस के आगरा कैंट तक यात्रा विस्तार को होशियारपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला, पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना, कमल चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, डी.आर.एम फिरोजपुर मंडल संजय साहू, ए.डी.आर.एम यशवीर सिंह गुलेरिया, सीनियर डी.सी.एम शुभम कुमार व डिविजन इंजीनियर सलवान भी मौजूद थे।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि जिला वासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए रेलवे ने रेलगाड़ी नंबर 14012/14011 होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर एक्सप्रेस को यात्रा विस्तार देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि 26 अगस्त से यह गाड़ी होशियारपुर से यात्रा शुरु कर आगरा कैंट पर समाप्त करेगी। उन्होंने बताया कि यह रेलगाड़ी होशियारपुर से रात्री 22:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:50 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह गाड़ी नंबर 14011 सांय 19:10 बजे आगरा कैंट से यात्रा प्रारंभ करेगी और अगले दिन सुबह 09:20 बजे होशियारपुर पहुंचेगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने बताया कि यह रेलगाड़ी मार्ग में खुर्दपुर, जालंधर कैंट, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, लुधियाना, साहनेवाल, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, करनाल, पानीपत, दिल्ली, नई दिल्ली, पलवल, कोशी कलां, मथुरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के मथुरा में ठहराव के चलते वृंदावन जाने वाले होशियारपुर जिले के श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है और इस मांग को लेकर होशियारपुर के सभी नेताओं ने पिछले कई वर्षों से काफी मेहनत की है, जिसका परिणाम आज हमारे सामने हैं। ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले केंद्रीय राज्य मंत्री ने रेलवे स्टेशन में आयोजित धार्मिक समागम में भी शिरकत की। इस मौके पर संत-महापुरुषों के अलावा निपुण शर्मा, मीनू सेठी, शिव सूद, डा. रमन घई, सुरेश भाटिया, विजय पठानिया, विजय अग्रवाल, उमेश जैन, आनंद अग्रवाल, भारत भूषण वर्मा, जितेंद्र सिंह सैनी, विनोद परमार, मोहन लाल पहलवान, अश्वनी गैंद, कमलजीत सेतिया, यशपाल शर्मा, अशोक कुमार शोकी, संजू अरोड़ा, सुखबीर सिंह, महिंदरपाल सैनी, कमल वर्मा, राकेश सूद, सुषमा सेतिया, कुलवंत कौर, अर्चना जैन, दिलबाग राय, पंडित ओंकार नाथ, रिक्की कटारिया के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

Uncategorized

xs thu 7 Thăng trầ

xs thu 7 Trò chơi xs thu 7 sẽ trở thành 1 phương luôn thể văn hoá trong bình thường game thủ Nước Nhà. Từ hầu như ngày trước hết đến tới thời khắc...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

शालिग्राम गिरफ्तार : बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई

मध्य प्रदेश: बागेश्वर धाम मंदिर के बागेश्वर धाम सरकार प्रमुख के रूप में लोकप्रिय धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शालिग्राम को कोर्ट में पेश किया गया...
पंजाब

सौ नशीली गोलीयों स्मेत युवक काबू

गढ़शंकर: गढ़शंकर पुलिस ने एक सौ नशीली गोलीयों स्मेत एक नशा तस्कर को काबू किया हैI प्राप्त जानकारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस की एक पुलिस पार्टी बंगा रोड़ पर गांव चौहड़ा के पास गशत पर...
Translate »
error: Content is protected !!