रैड रिबन क्लबों की एडवोकेसी बैठक के दौरान चुने गए 6 सर्वोत्तम रैड रिबन क्लब : हर रैड रिबन क्लब कम के कम एक रक्तदान कैंप व नशा विरोधी जागरुकता कैंप जरुर लगाए: प्रीत कोहली

by

क्लबों को मुख्य कार्यालय से प्राप्त ग्रांटों का किया गया वितरण
होशियारपुर, 20 सितंबर:
युवक सेवाएं विभाग होशियारपुर के सहायक डायरेक्टर प्रीत कोहली ने जिले के रैड रिबन क्लबों के समूह प्रोग्राम अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर संस्था की ओर से सत्र 2023-24 के दौरान कम से कम एक रक्तदान कैंप जरुर लगाया जाए। वे आज स्थानीय एस.डी. कालेज में रैड रिबन क्लबों की एडवोकेसी बैठक के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान समूह रैड रिबन क्लबों के प्रोग्राम अधिकारियों, प्रतिनिधियों को मुख्य कार्यालय से प्राप्त ग्रांट भी वितरित की गई व जिले के 6 सर्वोत्तम रैड रिबन क्लब चुनकर इन क्लबों के प्रोग्राम अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।
सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं नेे चुने गए 6 सर्वोत्तम रैड रिबन क्लबों के प्रोग्राम अधिकारी सरकारी कालेज होशियारपुर से प्रो. विजय कुमार, सरकारी कालेज ढोलवाहा से प्रो. रंजना, बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर से डा. अरविंदर कौर, जी.जी.एस.डी कालेज हरियाना से डा. फूला रानी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जहां प्रोग्राम अधिकारियों की ओर से पिछले सत्र के दौरान करवाई गई गतिविधियों की समीक्षा की गई वहीं वर्ष 2023-24 के दौरान रैड रिबन क्लबों के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों संबंधी भी जानकारी दी गई। इस समागम के दौरान जिला होशियारपुर के 46 रैड रिबन नोडल अधिकारियों के अलावा 100 से अधिक अलग-अलग कालेजों के पीअर एजुकेटर भी उपस्थित थे।
सहायक डायरेक्टर प्रीत कोहली ने कहा कि इन क्लबों के चलते जिले के कालेजों, नर्सिंग कालेजों, बहुतकनीकी कालेजों के साथ सीधा संपर्क कायम हुआ है व विभाग की अन्य गतिविधियां भी इन संस्थाओं में बढिय़ा तरीके से चलाई जा रही हैं।
इस मौके पर ओ.एस.टी सैंटर होशियारपुर से काउंसलर शाम सैनी की ओर से अपनी टीम के सहयोग से आए नोडल अधिकारियों को एच.आई.वी व नशे के बुरे प्रभावों के बारे में जागरुक किया गया। उन्होंने समूह कालेजों को कहा कि वे अपने-अपने कालेजों में विद्यार्थियों को ऐसे सैमीनार लगाने के लिए प्रेरित करें।
समागम के दूसरे वक्ता समाज सेवक प्रो. बहादुर सिंह सुनेत की ओर से विद्यार्थियों के साथ रक्तदान, नेत्र दान व अंग दान संबंधी विचार चर्चा की गई। उन्होंने अपने संक्षिप्त व अहम भाषण के दौरान विद्यार्थियों को उनके अंदर इंसानियत की भावना पैदा करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर प्रिंसिपल एस.डी कालेज होशियारपुर प्रो. प्रशांत सेठी विशेष मेहमान की ओर से समूह मेहमानों का सम्मान किया गया। स्टेट सचिव की भूमिका प्रो. मोनिका कंवल नोडल अधिकारी रैड रिबन क्लब एस.डी. कालेज की ओर से निभाई गई। इस मौके पर एस.डी. कालेजिएट स्कूल के प्रिंसिपल डा. राधिका रत्न, डा. कंवरदीप सिंह धालीवाल व मनी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Passing out parade held at

Hoshiarpur/Daljit Ajnoha/June 6 : Passing out parade of 268 batch held at PRTC Jahan Khelan .On this occasion Sub Inspector Rajeev Duggal was awarded DGP Disc by Commandant PRTC Jahan Khelan, Jagmohan Singh PPS....
article-image
पंजाब

बाबा बालक नाथ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड), होशियारपुर द्वारा भव्य चौकी का आयोजन

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : बाबा बालक नाथ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड), होशियारपुर ने अग्रवाल भवन, हरियाणा रोड पर बाबा बालक नाथ जी की पहली भव्य चौकी का आयोजन किया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रस्ट...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

सर्च आपरेशन : 62 महिलाओं सहित 120 के खिलाफ एनडीपीएस एकट तहत मामला दर्ज ,एसटीएफ के आईजी आर के जायसवाल के नेतृत्व में 170 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने देनोवाल खुर्द में चलाया सर्च आपरेशन

गढ़शंकर : गांव देनोवाल खुर्द में पुलिस ने एसटीएफ के आईजी आरके जायसवाल के नेतृत्व में 170 कर्मचारियों ने नशा तस्करों के खिलाफ छे घंटे सर्च अपरेशन चलाया। जिसमें 120 नशा तस्करों के खिलाफ...
Translate »
error: Content is protected !!