गढ़शंकर – 2 अप्रैल को चूहडवाली से हरिद्वार के लिए शुरू होने होने जा रही महान ऐतिहासिक दमड़ी शोभायात्रा के
की तैयारियों के संबंध में श्री गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसाइटी रजि: पंजाब की विशेष मीटिंग संत कृपाल दास भारटा प्रचार सचिव की अध्यक्षता में डेरा संत मधुसूदन दास खानपुर में हुई। जिसमें अध्यक्ष संत निर्मल दास बाबेजोड़े, संत इंदर दास सेखों महासचिव और संत परमजीत दास कोषाध्यक्ष ने संत कृपाल दास से यात्रा के संबंध में विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर संत निर्मल दास बाबेजोड़ें अध्यक्ष श्री गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसाइटी पंजाब ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी इतिहासिक दमड़ी शोभायात्रा 2 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह 8 बजे मुख्य दफ्तर श्री गुरु रविदास पब्लिक स्कूल चूहडवाली
आदमपुर जिला जालंधर से आरंभ होकर अलग-अलग स्थानों से होते हुए भगवान सतगुरु रविदास महाराज निर्मला छावनी आश्रम हरिद्वार पहुंचेगी। इस अवसर पर संत कृपाल दास ने संगत को अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार मुंह पर मास्क पहनकर यात्रा में शामिल हो। इस अवसर पर संत संतोख दास और ओपी राणा के अलावा संगत उपस्थित थी।