कांग्रेस सरकार रोज़गार देने के बजाय रोजगार छीनने का काम कर रही : पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

by

 सराज :    पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू  सरकार पर निशाना साधा है l जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को जो गारंटी दी थी लेकिन कांग्रेस  की सरकार युवाओं को रोज़गार देने में पूरी तरह से नाकाम हो गई है l रोज़गार देने के बजाय रोजगार छीनने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार बने 10 महीने हो गए हैं और सुक्खू सरकार 680 करोड़ रुपये के स्टार्टअप फंड देने की बात ही नहीं कर रही है, जबकि यह इनकी चुनावी गारंटी थी।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि सरकार अपने चुनावी गारंटी के स्टार्टअप फंड की व्यवस्था करती है, तो हज़ारों युवाओं को अपना व्यवसाय करने की सुविधा मिल जाती और इसका लाभ लेने वाले लोग न सिर्फ़ अपना रोज़गार करते बल्कि और भी हज़ारों लोगों को रोज़गार देते. इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मज़बूती मिलती. उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर सत्ता में आई कांग्रेस की प्रदेश का विकास करने की नीयत ही नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा यदि सरकार ने युवाओं से किए वादे को पूरा किया होता, तो आज आपदा के समय में लोगों को कितनी राहत मिल सकती थी. इस चुनावी वादे को पूरा करने के लिए किसी प्रकार की तकनीकी समस्या भी नहीं थी. यह वादा सिर्फ़ इसलिए पूरा नहीं हो पाया क्योंकि कांग्रेस की नीयत में ही खोट था।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के लोगों के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की शुरुआत की थी. हिमाचल के नागरिकों को कारोबार शुरू करने के लिए ऋण और ब्याज में सरकार सब्सिडी देती थी. कुल ऋण पर यह सब्सिडी पुरुषों के लिए 25 प्रतिशत, महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत और विधवा महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

शिमला के मालरोड पर युवक की हत्या का आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार

एएम नाथ। शिमला  :   शिमला के मालरोड पर पुलिस सहायता कक्ष के सामने ही एक युवक की गंडासे से हत्या मामले को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक हत्याकांड मामले में मालरोड...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मानहानि मामले में अदालत में पेश हुईं कंगना रनौत : गलतफहमी पर जताया खेद

बठिंडा : अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत सोमवार को मानहानि के एक मामले में बठिंडा की एक अदालत में पेश हुईं और कहा कि उनके 2021 के ट्वीट को लेकर ”गलतफहमी” पैदा हुई है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मंत्रिमंडल की 16 बैठकों में लिए गए 273 निर्णय पूरी तरह कार्यान्वितः जगत सिंह नेगी

राजस्व एवं बागवानी मंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक एएम नाथ। शिमला :  राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रिमंडलीय...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने वृंदावन पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री, प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात

रोहित जसवाल। ऊना :  पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री  की इच्छा पूरी करने के लिए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री वृंदावन पहुंचे।  वृंदावन में उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज का दर्शन किया. 10 फरवरी, 2024 को उपमुख्यमंत्री की पत्नी...
Translate »
error: Content is protected !!