रेडक्रॉस मंडी ने 15 क्षय रोगियों को बांटी 90 राशन किटें : निक्षय मित्र बन कर क्षय रोगियों की सेवा करने का निवेदिता नेगी ने किया आह्वान

by
मंडी, 12 अक्तूबर। जिला रेडक्रॉस संस्था मंडी निक्षय मित्र योजना के तहत गोद लिए गए मंडी शहर के 15 क्षय रोगियों को 90 राशन की किटें बांटी । एडीसी एवं रेड क्रॉस मंडी की उपाध्यक्ष निवेदिता नेगी ने योजना के अंतर्गत वीरवार को मंडी के विपाशा सदन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से यह राशन की किटें क्षय रोगियों को वितरित की।
निवेदिता नेगी ने इस अवसर पर बताया कि केंद्र सरकार के टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोगियों की सहायता के लिए निक्षय मित्र योजना योजना शुरू की है। इसी के अंतर्गत जिला रेडक्रॉस संस्था मंडी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से मंडी 15 क्षय रोगियों को 90 राशन की किटें वितरित की गईं। उन्होंने बताया इस समय जिला में क्षय रोग के 1100 रोगी हैं जिन्हें रेडक्रॉस के माध्यम से राशन किटें दी जाएंगी।उन्होंने बताया कि क्षय रोग से ग्रस्त रोगियों को विशेष पोषण की आवश्यकता रहती है। इसलिए क्षय रोग के रोगियों को निशुल्क दवाओं के साथ पोषण किट उपलब्ध करवाई गईं।
क्या है निक्षय मित्र योजना
निक्षय मित्र योजना केंद्र सरकार की ऐसी योजना है, जिसके अंतर्गत क्षय रोग यानी टीबी से पीड़ित व्यक्ति को पोषण और आजीविका के स्तर पर मदद करने के लिए गोद लिया जाता है।टीबी रोगी को कोई भी सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल, गैर सरकारी संस्थान या निजी संस्था गोद ले सकती है।
निक्षय मित्र बन कर क्षय रोगियों की सेवा करने का किया आह्वान
निवेदिता नेगी ने लोगों से निक्षय मित्र बन कर क्षय रोगियों की मदद करने के पुनीत कार्य को करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति क्षय रोगी को गोद लेकर उनकी सेवा कर सकता है। निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्था मरीजों को पोषण, डायग्नोस्टिक और रोजगार के स्तर पर मदद कर उनसे सच्ची मित्रता निभा सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेन्द्र भारद्वाज, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश ठाकुर, सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी मंडी ओपी भाटिया, जिला फूड सेफ्टी ऑफिसर एल डी ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी रत्ती डॉ पीयूष वैद्य उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

घर बैठे ऑनलाइन करें आवेदन : इंतकाल, निशानदेही व अन्य ज़मीन संबंधी कार्यों के लिए : डीसी

ऊना :   निशानदेही, इंतकाल जैसे राजस्व संबंधी कार्यों के लिए अब पटवार घरों व तहसील कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इन कार्यों के लिए राजस्व विभाग की वेबसाइट https://ehimbhoomi.nic.in/ पर आवेदक स्वयं लॉग-इन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मेलों से बढ़ता है सामाजिक सहयोग, समरसता, सौहार्द और भाईचारा : कुलदीप सिंह पठानिया

दूसरी सांस्कृतिक संध्या में विधान सभा अध्यक्ष, मुख्यतिथि के रूप में हुए शामिल एएम नाथ।  जयसिंहपुर 12 अक्तूबर :- राज्य स्तरीय दशहरा महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DC का ग्राम पंचायतों के विकास में जन भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर

रोहित भदसाली। ऊना, 5 नवम्बर. उपायुक्त जतिन लाल ने ग्रामीण विकास को नई दिशा देने और पंचायतों का समग्र एवं समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए जन भागीदारी पर विशेष ध्यान केंद्रित करने का...
हिमाचल प्रदेश

सोलन ज़िला के ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रमों की तिथियां पुनः निर्धारित

सोलन :   ज़िला में आयोजित होने वाले ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की तिथियों को कुछ अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत पुनः निर्धारित किया गया है। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने...
Translate »
error: Content is protected !!