चंड़ीगढ़ : पंजाब में अवैध रूप से सरकारी राशन लेने वालों के खिलाफ प्रदेश की सरकार ने अहम कदम उठाया है। पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि अवैध रूप से राशन लेने वालों का कार्ड काटा गया है। गरीब वर्ग के लोगों के कार्ड को बरकरार रखा गया है। मंत्री ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों का राशन कार्ड बनवाया जाएगा, जिससे कि लोगों को राशन वितरण के साथ अन्य स्कीमों का भी लाभ मिल सके।
सरकार की ओर से जरूरतमंद लोगों को मदद मुहैया कराने के लिए जल्द ही पोर्टल को लॉन्च किया जाएगा। इस पोर्टल पर लोग आसानी से अपना नीला कार्ड बनवा सकते हैं और सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं। प्रदेश सरकार की घर-घर आटा पहुंचाने की स्कीम को लेकर कटारुचक्क ने कहा कि इस योजना को जल्द ही लागू किया जाएगा। इस योजना को प्रदेशभर में 18 हजार डिपो होल्डरों तक पहुंचाया जाएगा। उपभोक्ताओं को भी यह सहूलियत दी गई है कि वह चाहे तो मार्कफेड से आटा ले सकते हैं या फिर वह डिपो होल्डर से गेंहू ले सकते हैं। पंजाब सरकार जल्द ही एक पोर्टल शुरू करने जा रही है। जिससे कि जरूरतमंद परिवारों और गरीब परिवारों का राशन कार्ड यहां आसानी से बनाया जा सके। सरकार की ओर से डिपो धारकों को कमीशन के रूप में 2 किश्तें जारी की जा चुकी है।
सरकार की ओर से कहा गया है कि तीसरी किश्त को भी जल्द ही जारी किया जाएगा। इसे पारिश्रमिक या फिर कमीशन के तौर पर सीधे बैंक खाते में भेजा जाएगा। गौर करने वाली बात है कि प्रदेश में कई डिपो होल्डर अपनी मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
Prev
सुन्नी अस्पताल को स्तरोन्नत कर 100 बिस्तर क्षमता करने की घोषणा : मुख्यमंत्री ने सुन्नी में 174 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के किए लोकार्पण व शिलान्यास
Nextभगवंत मान सरकार ने लोगों को राहत देने का बड़ा फैसला लिया : नंबरदार, पंचायत सचिव, स्कूल प्रिंसिपल और हेडमास्टर भी सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन कर सकते