कुख्यागैंगस्टर लाडी उर्फ खिलाड़ी की सरेआम हत्या : पांच राऊंड फायर, सिर में गोली लगने से हुई मौत

by

फिरोजपुर : कुख्यात गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी उर्फ खिलाड़ी की मंगलवार देर शाम को सरेआम हत्या कर दी गई। फिरोजपुर में भट्टियां वाली बस्ती के पास सड़क पर दो गुटों के बीच हुई गैंगवार में उसे गोलियां मार दी गईं। शेर खान गांव के रहने वाले गुरप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई। वह कई मामलों में पुलिस को वांछित था।
गैंगस्टर गुरप्रीत पर मंगलवार शाम बाइक सवारों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। पुलिस के मुताबिक, बीच बाजार उस पर गोलियां चलाई गई और पांच राउंड फायर किए गए। सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। लाडी शूटर शिशु गैंग का सदस्य था, जिन्होंने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अप्रैल 2022 को गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया था।गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह लाडी के खिलाफ कपूरथला सहित पंजाब के कई अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं। गुरप्रीत पर हत्या, किडनैपिंग, फिरौती मांगने और हत्या प्रयास जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं। घटना की जानकारी लगते ही डीएसपी सुरेंद्र कुमार सहित थाना सिटी प्रभारी जितेंद्र सिंह और थाना सदर प्रभारी अभिनव चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास की स्थिति का जायजा लेने के बाद शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
मामा की 16 साल की बेटी पर आया दिल तो गन प्वाइंट पर उठाया : कुख्यात गैंगस्टर लाडी का साल 2020 में अपने सगे मामा की 16 साल की बेटी पर दिल आ गया था और उसने उसे घर से गन प्वाइंट पर उठा लिया था। दरअसल, लाडी पांच महीने होशियारपुर जेल में बंद था और जेल से छूटने के बाद अलग-अलग जगह ठिकाने बदलकर रहने लगा। फिर वह मामा के घर रहने लगा और उसकी बेटी पर बुरी नीयत रखने लगा। जब इस बात का लड़की के पिता को पता चला तो उसने गुरप्रीत को समझाया कि उसकी बेटी अभी 16 साल की है। वैसे भी सगी रिश्तेदारी के हिसाब से यह तेरी बहन लगती है। रिश्ता नहीं हो सकता। इस पर वह उसके साथ रंजिश रखने लगा और शादी के लिए दबाव बनाने लगा। एक दिन वह अपने चार-पांच साथियों के साथ आया और घर पर फायर कर लड़की को जबरन उठा ले गया।

मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया था कुख्यात गैंगस्टर सुभाष : एक दिन पहले फिरोजपुर शहर में ही पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान करीब 20 मिनट दोनों तरफ से फायरिंग हुई। मुठभेड़ के दौरान हत्या के आरोप में फरार चल रहे कुख्यात गैंगस्टर सुभाष को गोली लगी। इसके बाद उसे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। गैंगस्टर सुभाष उर्फ बाशी पुलिस को कई मामलों में वांछित था। उस पर हत्या व हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

3 नए नगर निगम (ऊना, हमीरपुर और बद्दी) : विधवाओं को घर बनाने के लिए मिलेंगे 3 लाख : बुजुर्गों को ‘आयुष्मान’

 एएम नाथ l   हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने बड़े फैसले लिए हैं। मंत्री जगत सिंह नेगी ने इन फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

चंडीगढ़ बम ब्लास्ट: अजीत और विनय को मिले थे 70,000, रणदीप के जरिए गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भेजी थी रकम

चंडीगढ़: सैक्टर 26 स्थित सेविले बार एंड लाऊंज और डि’ऑरा क्लब के बाहर हुए बम ब्लास्ट के आरोपी अजीत और विनय को इस वारदात के लिए केवल 70,000 रुपए मिले थे। गैंगस्टर गोल्डी बराड़...
article-image
पंजाब

पुरानी पेंशन लागू करने से इनकार करने पर पुरानी पेंशन प्राप्ति फ्रंट ने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को “कारण बताओ नोटिस” जारी

तीन दिवसीय संगरूर पेंशन मार्च में गढ़शंकर तहसील से बड़ी संख्या में कर्मचारी भाग लेंगे गारशंकर: पुरानी पेंशन प्राप्ति फ्रंट ने गढ़शंकर में एनपीएस कर्मचारियों की बड़ी संख्या के साथ मार्च किया और विधानसभा...
Translate »
error: Content is protected !!