गढ़शंकर: श्री गुरू रविदास जी त्तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई केवल सिंह चाकर व अन्य ने होशियारपुर के गांव दिऊवाल में पहुंचक कर व रमनदीप से दो युवकों दुारा दुष्र्कम करने के बाद हत्या करने पर परिवार के साथ दुख प्रकट किया और आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान भाई केवल सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाए समाज पर कलंक है और हम सभी को इस तरह के अपराधिक प्रवृति के लोगो को किसी भी हालत में सहन नहीं करना नहीं चाहिए और सरकार को आरोपियों को कड़ी सजा दिलानी चाहिए ताकि समाज के अन्य अपराधिक प्रवृति के लोगो को सबक मिल सके। इस समय उनके साथ जीत सिंह बगवाई, सुखदेव सिंह, मखन सिंह भी मौजूद थे।
श्री गुरू रविदास जी त्तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब की प्रबंधक कमेटी ने रमनदीप के परिवार के साथ दुख साझां किया
Apr 08, 2021