बीएसएफ के जवान बलवीर चंद का सैन्य सम्मान के साथ मोक्ष धाम सुखार में अंतिम संस्कार

by

राजा का तालाब (कांगड़ा); उपतहसील राजा का तालाब की ग्राम पंचायत नेरना के बीएसएफ के जवान बलवीर चंद का मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ मोक्ष धाम सुखार में अंतिम संस्कार कर दिया गया।इससे पहले मंगलवार सुबह उनकी पार्थिव देह सुबह लगभग 2:30 बजे कस्बा राजा का तालाब पहुंची। यहां पंचायत भवन नेरना के बाहर पूर्ण सुरक्षा के साथ जवान बलवीर चंद की पार्थिव देह वाली बीएसएफ की गाड़ी को घर से एक किलोमीटर पहले खड़ा कर दिया गया। जबकि मंगलवार सुबह लगभग दस बजे जैसे ही जवान बलवीर चंद की पार्थिव देह उनके पैतृक घर पर पहुंची। हर तरफ करुणामय रुद्दन से गांव का माहौल एकदम गमगीन हो गया।हर तरफ बलवीर चंद अमर रहे, वंदे मातरम की आवाज से गमगीन माहौल में वीरों की धरती भारत के छोटे से कस्बे में भारत माता की जय से राजा का तालाब गुंजायमान हो गया।घर में हर तरफ चीखो पुकार होने और अपने देशभक्त पति बलवीर चंद की पार्थिव देह को भारतीय तिरंगे में लिपटी देखकर पत्नी सुदेश कुमारी बेसुद नजर आईं। जिसे उनके दोनों बेटे संभालते नजर आए। वहीं लगभग साढ़े दस बजे बलवीर चंद की पार्थिव देह के आगे चलती बीएसएफ की बनोई गगल की 24 बटालियन की टुकड़ी के पीछे चलती गाड़ी में रखी जवान बलवीर चंद की पार्थिव देह की अनंत में विलीन होने वाली अंतिम यात्रा शुरू हुई।मोक्षधाम सुखार में 24 बटालियन के एएसआई अश्वनी कुमार की अगुवाई में उनकी टीम ने जवान बलवीर चंद की पार्थिव देह को सलामी दी।बलवीर चंद के बड़े बेटे विशाल सिंह ने अपने पिता की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी।इस दौरान स्थानीय विधायक भवानी सिंह पठानिया ने जवान की पार्थिव देह पर पुष्प गुच्छ अर्पित की।।इस दौरान एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती, एसएचओ नूरपुर सुरेंद्र धीमान, चौकी प्रभारी रैहन कुलदीप ठाकुर, 51 बटालियन जम्मू के एसआई जोगिंदर लाल, इंस्पेक्टर सुशील कुमार पांडे, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर आईजी रमेश सिंह, डिप्टी कमांडेंट रमेश मण्डियाल, सहायक कमाण्डेन्ट जरनैल सिंह डडवाल, इंस्पेक्टर रामेश्वर सिंह पठानिया, इंस्पेक्टर मोहिंदर सिंह, इंस्पेक्टर कुशल पठानिया, सहित अन्य मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

DC हेमराज बैरवा ने भवारना में किया प्लास्टिक कचरा प्रवंधन इकाई का शुभारंभ

भवारना, 15 दिसंबर:- उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने सोमवार को प्लास्टिक कचरा प्रवंधन इकाई भवारना का विधिवत शुभारंभ किया गया।  शुभारंभ अवसर पर एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती और सहायक आयुक्त एवं विकास खंड अधिकारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा क्षेत्र 54-कसौली (अ.जा.) के अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुनीष गर्ग ने किया निरीक्षण

मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश मुनीष गर्ग ने आज सोलन ज़िला के । मुनीष गर्ग ने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 27 अक्तूबर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पंजाब की तीनों यूनिवर्सिटी में कॉमन कैलेंडर होगा, पंजाब सरकार के पोर्टल से होंगे एडमिशन

चंडीगढ़ : पंजाब की तीन यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, अब एक कॉमन कैलेंडर फॉलो करेंगी। तीनों यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस भी पंजाब सरकार के एडमिशन...
Translate »
error: Content is protected !!