गुरदासपुर : जिला पुलिस गुरदासपुर पुलिस ने एक बस में सवार दो नशा तस्करों को काबू कर उनसे 390 ग्राम हेरोइन और 2 लाख 61 हजार 400 रुपये ड्रग मनी बरामद की है। जबकि इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक दायमा हरीश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस की एक विशेष टीम सब इन्सपेक्टर सुरजीत सिंह की अगवाई में पनियाड़ शुगर मिल के पास नाका लगा कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान पठानकोट साईड़ से एक बस नंबर डीडी-02 एन-9011 आती दिखाई देने पर उसे शक के आधार पर रोक कर जब सवारियों की जांच की गई तो वहां दो आरोपियों के पास हेरोईन आदि होने के शक के आधार पर डीएसपी बलजीत सिंह को मौके पर बुलाया गया। आरोपी आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश पुत्र बलदेव सिंह तथा शेरा सिंह उर्फ बाबा पुत्र दया सिंह निवासी पिंडोरी चाटीविंड अमृतसर को काबू कर आकाशदीप के कंथे पर रखी किट से 390 ग्राम हेराइन बरामद हुई। जबकि शेरा सिंह के पास किट से 2 लाख 61 हजार 400 रुपये ड्रग मनी बरामद की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जब पूछताश की गई तो आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह हेरोइन वह एक आरोपी पलविन्द्र सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी बहक चाटीविंड से लेकर आगे महानुश गुज्जर निवासी जम्मू कश्मीर को देने के लिए जाते हैं। जो राशि बरामद हुई वह महानशु गुज्जर को बेची हेरोइन से मिली है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड लेकर सख्ती से पूछताश की जाएगी तथा गिरोह के अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।