जैसे कांग्रेस फेल हुई, बैसे ही इनकी गारटियां फेल हुई : पंजाब के सीएम के जिले में सबसे अधिक पराली जलाई गई – अनुराग ठाकुर

by

हमीरपुर : चार राज्यों में बतौर स्टार प्रचारक जिम्मेदारी सौंपी गई है और वहां पर लोग यही पूछ रहे है कि कांग्रेस की गारंटियों का क्या हुआ है। जैसे कांग्रेस फेल हुई है और बैसे ही इनकी गारटियां फेल हुई है और देना तो दूर की बात है आज के समय में मांगने की स्थिति में आ गई है। यह बात केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा सेवाएं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत दौरान कही हैं।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि 15 सौ रूपये 23 लाख महिलाओं को नहीं दिया और गोबर बिकना था नहीं हुआ है। कांग्रेस की गारंटियां बुरी तरह फेल हुई है। कर्नाटक में भी कांग्रेस की ऐसी ही हालत है और छतीसगढ़ में महादेव ऐप के माध्यम से पांच सौ आठ करोड़ का घोटाला हुआ है , शराब घोटाला, कोयला व गोबर घोटाला हुआ है। राजस्थान में पेपर लीक हुए है और कांग्रेस के मंत्रियों के बेटों को नौकरियां मिली है।
पंजाब में जल रही पराली से दिल्ली गैस चैंबर बन गया है। पंजाब के सीएम के जिले में सबसे अधिक पराली जलाई गई है। दिल्ली के सीएम कमरे में बैठक कर सरकार चला रहे हैं। यह बात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा पार्टी कार्यालय हमीरपुर में प्रेसवार्ता में कही। अनुराग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के चलते केजरीवाल बंद कमरे में बैठ कर सरकार चला रहे हैं। आप की सरकार चोरी भी करती है और सीना जोरी भी।
इस सिलसिले में वैज्ञानिक तथ्य सामने आए हैं। दिल्ली में लोग घुुट-घुट कर जी रहे हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अनुराग ने कहा कि चार राज्यों में बतौर स्टार प्रचारक जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहां पर लोग यही पूछ रहे हैं कि कांग्रेस की गारंटियों का क्या हुआ है। जैसे कांग्रेस फेल हुई है वैसे ही इनकी गारंटियां फेल हुई हैं। कर्नाटक में भी कांग्रेस की ऐसी ही हालत है और छतीसगढ में 508 करोड़ का घोटाला हुआ है। शराब घोटाला, कोयला और गोबर घोटाला हुआ है। राजस्थान में पेपर लीक हुए है और कांग्रेस के मंत्रियों के बेटों को नौकरियां मिली हैं।
सुजानपुर के विधायक राणा के बयान पर पलटवार करते हुए अनुराग ने कहा कि कुछ लोगों को हमेशा इस बात का कष्ट होता है कि 1200 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट हमीरपुर से अवाहदेवी मंडी क्यों बन रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क बनने से आने-जाने की सुविधा होगी लेकिन इस बार आपदा आने से नुकसान सड़क को पहुंचा है। कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर जल्द कार्य को पूरा करने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि विधायक नहीं चाहते हैं कि जल्द एनएच का निर्माण हो। दो दिन पूर्व हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कंपनी की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर बाजार में पहुंचकर दिवाली की शुभकामनाएं दी। गांधी चौक से पैदल चलते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों को दीपावली पर्व की बधाई दी बाद में भोटा चौक में स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ दिवाली कार्यकर्ता मिलन समारोह में भी शिरकत की। इस मौके पर अनुराग ठाकुर के साथ पार्टी जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री राकेश ठाकुर , प्रदेश भाजपा सचिव नरेंद्र अत्री सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

सत्र से पूर्व विधान सभा अध्यक्ष के कार्यायल कक्ष में आयोजित की गई सर्वदलीय बैठक

तपोवन (एएम नाथ ) : आज अपराह्न 3:30 बजे हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानियां ने अपने कार्यालय कक्ष में सत्र से पूर्व आयोजित सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष,...
पंजाब , समाचार

आप में शामिल पंडोरी बीत के सरपंच व पूर्व जिला परिषद सदस्य : डिप्टी सपकीर जय कृष्ण सिंह रोड़ी की अगुआई में आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

गढ़शंकर । गांव पंडोरी बीत में पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने गांव में 19 लाख की लागत से डाली जाने वाली पाईप लाईन...
हिमाचल प्रदेश

पंचायती राज विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित : जिला स्तर पर योजना के लिए संवैधानिक प्रावधान, 15वां वित्त आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों हेतु बजट का आवंटन

ऊना, 20 जून – पंचायती राज विभाग द्वारा आज जिला परिषद हाॅल ऊना में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग में जमीनी स्तर पर किए जा रहे...
पंजाब , समाचार

डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश : 12 गांवों की पंचायतों के साथ बैठक कर गांवों की समस्याओं की ली जानकारी

डिप्टी स्पीकर श्री रौड़ी ने “जनसभा” कार्यक्रम तहत लोगों की समस्याएं जानीं गढ़शंकर, 1 फरवरी : विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कालेवल लल्लियां में क्षेत्रीय विधायक एवं डिप्टी स्पीकर श्री जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने...
error: Content is protected !!