गढ़शंकर: गढ़शंकर शहर के जोडिय़ा मुहल्ला में बड़ी वारदात को अंजाम देने से अज्ञात चोर नाकाम हो गए। अज्ञात चोरो ने सप्रे कर कुत्तों को भी वेहोश कर दिया था। लेकिन पड़ोस में बलब जलाए जाने पर घवरा कर भाग गए।
बार्ड दो में जोडिय़ा मुहल्ले में ममता शर्मा अपने दो बच्चों के साथ रहती है। उनके पति जोगिंद्र शर्मा विदेश गए हुए है। ममता शर्मा ने बताया कि अज्ञात चोरो ने दरवाजा तोडऩे की कोशिश करते हुए उनके घर में घ्ुासकर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। लेकिन पड़ोस में बिजली के बलब के जलाए जाने से डर कर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि जव हमने बाहर आकर देखा तो सप्रे वगैरा का उपयोग कर कुत्तों को वेहोश किया हुया था। उन्होंने कहा कि चोर इतने वेखोफ थे कि दरावाजा तोडऩे की कोशिश कर लूट को अंजाम देने और हमें नुकसान पहुंचाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि मुहल्ले में रह रहे बाहरी लोगो की पूरी तरह जांच होनी चाहिए और कि कौन कहा से है और उनकी बैकग्राऊंड कया है। इसके ईलावा शहर में रात और दिन के समय पुलिस को गशत करनी चाहिए ताकि अपराधिक प्रवृति के लोगो को लगाम लग सके। इसी मुहल्ले में एक अन्य घर में घुसकर चोरों ने मोवाईल चोरी किया और फररा हो गए।
गढ़शंकर के बार्ड दो में लूट की बारदात को अंजाम देने में अज्ञात चोर नाकाम
Apr 18, 2021