होशियारपुर से श्री तलवंडी साबो व श्री अमृतसर साहिब जी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की ए.सी वाल्वो बस को मंत्री जिंपा ने किया रवाना

by

होशियारपुर, 29 दिसंबर:
मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से शुरु की गई ‘मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’ के अंतर्गत आज कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने श्री तलवंडी साबो व श्री अमृतसर साहिब जी के दर्शनों के लिए जाने वाली बस को होशियारपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी, कमिश्नर नगर निगम ज्योति बाला मट्टू, दी होशियारपुर सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा भी मौजूद थे।
होशियारपुर से श्री तलवंडी साबो व श्री अमृतसर साहिब जी की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की बस को रवाना करने के मौके पर कैबिनेट मंत्री जिंपा ने कहा कि इस स्कीम के शुरु होने से पंजाब वासियों को देश भर में अलग-अलग तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए जाने के लिए सफर की सुविधा नि:शुल्क मिली है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के अंतर्गत यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का खर्चा पंजाब सरकार करेगी, जिसमें उनके आने-जाने, ठहरने व खाने-पीने का सारा खर्चा शामिल है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान ने प्रदेश के आम लोगों की हर छोटी से बड़ी जरुरत का ध्यान रखा है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत लोगों को अलग-अलग तीर्थ स्थानों की यात्रा करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में होशियारपुर से श्रद्धालुओं की एक बस श्री खाटू श्याम जी व श्री सालासर बाला जी के दर्शन करके आई हैं। इसी तरह योजनानुसार अलग-अलग तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की बसें लगातार रवाना होती रहेंगी। उन्होंने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अधिक आयु व आर्थिक तंगी के कारण पंजाब व भारत के प्रमुख धार्मिक स्थानों के दर्शन करने से वंचित लोगों के लिए मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा योजना वरदान सिद्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की इस विशेष योजना के लिए वित्तिय वर्ष 2023-24 के दौरान 40 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।
इस मौके पर सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी, नगर निगम फाइनांस कमेटी के चेयरमैन बलविंदर बिंदी, नायब तहसीलदार विजय कुमार, कुलविंदर सिंह हुंदल, धीरज शर्मा, वरिंदर वैद, चंदन लक्की के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

खनन माफिया को कौन दे रहा संरक्षण कि मंत्री भी आ रहे हैं बेबस नजर : जयराम ठाकुर

खनन के मामले में आम लोगों की हाई कोर्ट से गुहार का मतलब बेलगाम माफिया,  मंत्रियों को सड़कों और जनसभाओं में खनन रोकने की फरियाद करने से पता चलते हैं हालात व्यवस्था परिवर्तन वाली...
पंजाब

गांव के स्कूली विद्यार्थियों को स्मार्ट यूनीफार्म बांटी

गढ़शंकर : गांव कितना के शहीद सरवन दास सरकारी मिडल स्कूल में पढ़ते सरकारी योजना के गैर लाभपात्री 11 विद्यार्थियों सहित अन्य को दानी शहीद सरवन दास के भतीज अमरजीत सिंह कितना द्वारा स्मार्ट...
article-image
पंजाब

सांसद मनीष तिवारी ने मोहाली विधानसभा में बांटे 15 लाख रुपए की ग्रांट के चैक

विकास खोखले दावों से नहीं होता, जमीनी स्तर पर दिखना भी चाहिए मोहाली, 29 अक्तूबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा लोकसभा क्षेत्र के विकास हेतु लगातार अपने...
article-image
पंजाब

AAP Government Pushes Punjab into

No Education Revolution Possible Without Teachers – Dr. Karimpuri Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/July 4 : Bahujan Samaj Party (BSP) Punjab President and former Rajya Sabha MP Dr. Avtar Singh Karimpuri has strongly criticized the Aam Aadmi...
Translate »
error: Content is protected !!