विधायक नीरज नैय्यर ने रावमापा बाट के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में नवाजे होनहार : विद्यार्थियों में अनुशासन और सभ्यता बेहद जरूरी : नीरज नैय्यर

by
लोगों की सुनी समस्याएं, किया निपटारा
एएम नाथ। चंबा :  विधायक नीरज नीरज नैय्यर ने रावमापा बाट के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में अनुशासन का बहुत अधिक महत्व है और अनुशासित लोग ही ऊंचे से ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ-साथ सभ्यता और संस्कार होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि अभिभावक और शिक्षक समय- समय पर विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन करें ताकि वे गलत रास्ते पर ना जाएं ।
नैय्यर ने वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि स्कूलों में ऐसे उत्सवों के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए मंच तो प्राप्त होता ही है, साथ ही बच्चों में आत्मविश्वास की भावना के अतिरिक्त प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है।
नीरज ने कहा कि विद्यार्थी काल में अनुशासन, परिश्रम की आदत बनानी चाहिये ताकि इसका लम्बे समय तक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा उसी के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से बचाने में समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी पर बल दिया।
विधायक ने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा  कि विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिये प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक व उपकरणों से लैस राजीव गांधी गवर्नमेंट मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं।
डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना के तहत विभिन्न व्यावसायिक व तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए विद्यार्थियों को एक प्रतिशत ब्याज़ पर 20 लाख रुपये तक ऋण का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों की सहायता के लिए आपदा राहत कोष-2023 बनाया गया है। जिसके तहत आपदा से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए विशेष राहत पैकेज उपलब्ध करवाया जा रहा।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता की मांग के अनुसार गांव सारा, सतनोग, चिरोड़ी, निचला कलहेल, कलहूनी कालि व डिगर को भविष्य में सड़क सुविधा से जोडने के लिए प्रयास किये जायेंगे।
इस दौरान विद्यायक ने वर्ष भर आयोजित की गई गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये तथा मुख्य अतिथि के द्वारा स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार की राशि देने का ऐलान भी किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य हुसैन शाह ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए स्कूल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
इसके उपरान्त नीरज ने लोगों की समस्याएं सुनीं तथा अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान हेतू सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर प्रधान ग्रांम पंचायत बाट अनिल राणा, सहायक अभियंता दिनेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता गजन राणा, उप प्रधान संजय कुमार, सुपरवाइजर कैलाश चंद, अध्यक्ष एसएमसी धर्म चंद व काफी मात्रा में बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

31 मई को प्रातः 11 बजे समस्त कार्यालयों में दिलाई जाएगी मतदाता शपथ – DC मुकेश रेपसवाल

एएम नाथ। चम्बा  :  ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश के दिशा निर्देशानुसार 31 मई, 2024 को प्रातः 11 बजे ज़िला में स्थित सरकारी,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा में विरासत-ए-चंबा कार्यक्रम के तहत हैरीटेज वाक का आयोजन : विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी तथा स्थानीय वासी हुए शामिल

एएम नाथ। चम्बा : जिला मुख्यालय चंबा में विरासत ए चंबा आयोजन के तहत हैरीटेज वाक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों तथा स्थानीय लोगों ने भाग लिया। हिमाचल प्रदेश के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा का बजट सत्र 14 मार्च से 6 अप्रैल तक, बजट सत्र में होंगी 18 बैठकें : सुख-आश्रय योजना के दिशा-निर्देशों को स्वीकृति

शिमला : महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के दिशा-निर्देशों को स्वीकृति मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में वीरवार को आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की दूसरी बैठक मेंप्रदान की गई। 13 जनवरी को हुई मंत्रिमंडल की...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ग्रिफ्तार : कॉन्स्टेबल करता था कारोबारियों के अपहरण व वसूली…किन लोगों को बनाता था शिकार…जानिए

नई दिल्ली ।दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने कथित तौर पर अपने साथियों के साथ ख्याला इलाके से कारोबारियों का अपहरण कर लिया। इसके बाद उन्हें फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर 96...
Translate »
error: Content is protected !!