बद्दी (सोलन) : स्टेट विजिलेंस ने एसएचओ बद्दी को 20,000 रुपए विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी एसएचओ एक केस को रफा दफा करने के एवज में शिकायताकर्ता से रिश्वत ले रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर विजिलेंस टीम ने ट्रैप लगाकर उसे रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। विजिलैंस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी का यह मामला है।जिला पुलिस बद्दी के अंतर्गत पुलिस थाना मानपुर में तैनात एसएचओ ललित कुमार को स्टेट विजिलेंस टीम ने ₹20,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोप है कि एसएचओ ने एक आपराधिक मामले को निपटाने के लिए शिकायकर्ता से 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस पर शिकायकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत कर दी. बाद में विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर आरोपी को धर दबोचा।
स्टेट विजिलेंस ने शिकायत मिलने के बाद बद्दी के डीएसपी विजिलेंस की अगवाई में जाल बिछाया था। इस दौरान फिल आरोपी ने जैसे ही रिश्वत के पैसे लिए तो टीम ने उसे अरेस्ट कर लिया। विजिलेंस ने बताया कि आरोपी थाना प्रभारी ललित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और बुधवार को उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। विजिलेंस डीएसपी बद्दी प्रतिभा चौहान ने बताया कि मानपुर थाना के एसएचओ को रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की उम्मीद है।