डोर स्टैप पर सरकारी सेवाएं मुहैया करवाने में पूरे प्रदेश में होशियारपुर अव्वल : 88 प्रतिशत सर्विस डिलिवरी रेट के हिसाब से जिले ने बनाया रिकार्ड

by

टोल फ्री नंबर 1076 पर काल करने पर होशियारपुर वासियों को घर बैठे मिल रही हैं 43 प्रकार की सरकारी सेवाएं
– सेवाएं देने के लिए जिले में पांच तहसीलों में 11 सेवा सहायक  तैनात
होशियारपुर, 11 जनवरी:
पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को उनके डोर स्टैप पर सरकारी सेवाएं मुहैया करवाने के एक महीने के भीतर ही जिला होशियारपुर ने रिकार्ड बना नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिले में सबसे अधिक डोर स्टैप डिलिवरी देकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।
जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि एक माह में होशियारपुर जिले के 597 एप्लीकेशन प्राप्त हुई, जिनमें से 558 मंजूर की गई और 39 पेंडिंग है। लोगों को उनके घरों तक 43 प्रकार की सरकारी सेवाएं मुहैया करवाई गई, जिनमें से 525 लोगों के काम कर उनके सर्टिफिकेट भी उनके घरों तक पहुंचाए जा चुके हैं। इस हिसाब से 88 प्रतिशत सर्विस डिलिवरी रेट के हिसाब से प्रदेश में सबसे लंबी छंलाग लगाई है। उन्होंने कहा कि 43 प्रकार की सेवा केंद्रों पर मिलने वाले सेवाएं घर बैठे प्राप्त करने के लिए जिला वासी टोल फ्री नंबर 1076 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर कॉल करने के बाद वे सरकारी प्रतिनिधि को बता सकते हैं कि किस समय पर उनके घर आकर उनके फोटो या अन्य दस्तावेज लेजाकर उनको सरकारी सेवा का लाभ दे सकता है। सरकारी सेवा के अंतर्गत जो भी सर्टिफिकेट बनेगा वह भी व्यक्ति को उसके घर पर ही सरकारी प्रतिनिधि देकर आएगा।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस सेवा के शुरु होने से जिले के लोगों को बड़ी सुविधा मिली है और अधिकांश लोग अब सरकारी सेवाएं लेने के लिए सेवा केंद्र या अन्य सरकारी कार्यालयों में नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे कार्यालय में भी भीड़ कम हो रही है व लोगों को घर बैठे ही सरकारी सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने जिला वासियों को अपील की कि वे अधिक से अधिक इन सेवाओं का लाभ लें।
प्रशासनिक सुधार विभाग के जिला आई.टी मैनेजर रणजीत सिंह ने बताया कि होशियारपुर जिले में यह सेवा 11 दिसंबर 2023 से शुरु हो गई थी। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपनी फाइल पूरी करने के बाद ही वे टोल फ्री नंबर 1076 पर अप्वाइंटमेंट बुक करवाएं। उन्होंने बताया कि इस संबंधी जिले की पांच तहसीलों के लिए 11 सेवा सहायक तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक अधिकतर सेवाएं जन्म सर्टिफिकेट जारी करने, जन्म सर्टिफिकेट में सुधार करने, जाति, रिहायश, ओल्ड एज पेंशन, आय व मैरिज सर्टिफिकेट बनाने से संबंधित है। उन्होंने बताया कि एक समय पर एक सिटीजन अधिक से अधिक चार सेवाएं हासिल कर सकता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

ट्रक अपहरणकर्ताओं को काबू करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल : पुलिस ने पांच में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

अमृतसर   : अमृतसर पुलिस को 24 घंटे के अंदर ट्रक अपहरणकर्ताओं को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। अमृतसर पुलिस कमिश्नर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर में भारत बंद को भारी समर्थन मिला : गढ़शंकर में विभिन्न जत्थेबंदियों ने विशाल धरना लगाया- गढ़शंकर शहर में बज़ार पूरी तरह बंद रहा

गढ़शंकर, 16 फरवरी : देश की 10 बड़ी ट्रेड यूनियनों के आह्वान तथा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के तहत आज गढ़शंकर की विभिन्न किसान यूनियनों, ट्रेड यूनियनों और कर्मचारी यूनियनों द्वारा स्थानीय बंगा...
article-image
पंजाब

श्री अमरनाथ यात्रियों के लिए किए जाएं पुख्ता प्रबंध: जिलाधीश

होशियारपुर  :  17 अगस्त तक चलने वाली श्री अमरनाथ यात्रा संबंधी जिला प्रबंधकी काम्पलैक्स में जिलाधीश श्री संदीप हंस ने सिविल तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने यात्रियों के लिए पुख्ता...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब सरकार की बड़ी नाकामी, करोड़ों की लगत से बना मकसूदां स्थित सरकारी स्कूल पड़ा बंद : खन्ना

मामले का खन्ना ने लिया कड़ा संज्ञान, प्रदेश मानवाधिकार आयोग में उठाया मुद्दा होशियारपुर 22 फरवरी : जालंधर के मकसूदां बाईपास के पास शहीद भगत सिंह स्मार्ट स्कूल पंजाब सरकार की नाकामी के कारण...
Translate »
error: Content is protected !!