30 व 31 जनवरी को जिला में होगा राजस्व लोक अदालत का आयोजन- जिला राजस्व अधिकारी

by

30 व 31 जनवरी को जिला में होगा राजस्व लोक अदालत का आयोजन- जिला राजस्व अधिकार

इन्तकाल सत्यापन व तकसीमों के मामलों का किया जाएगा निपटारा

एएम नाथ। चम्बा, 27 जनवरी
प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक माह के अन्तिम दो कार्य दिवसों को सम्पूर्ण हिमाचल प्रदेश राज्य में “राजस्व लोक अदालत” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी क्रम में जिला की समस्त तहसील व उप तहसीलों के अन्तर्गत पदस्थ सहायक समाहर्ता प्रथम व द्वितीय श्रेणी द्वारा 30 व 31 जनवरी को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न चयनित स्थानों पर विशेष शिविर आयोजित करके जिला में लम्बित समस्त इन्तकाल सत्यापन व तकसीमों के मामलों का निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि कुल निपटाये गए मामलों का व्यौरा लाभार्थियों के नाम, पते व मोबाइल नम्बर सहित अगले दिन सरकार को भेजना सुनिश्चित बनाया जाएगा।
उन्होंने लम्बित इन्तकालात व तकसीम से संबंधित समस्त हितधारकों से आह्वान किया है कि वे कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित स्थान पर पैरवी हेतू अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
उन्होंने चिन्हित स्थानों की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील चंबा के तहत 30 जनवरी को कानूनगो भवन गुदियाल स्थित बरौर व पटवार भवन साच स्थित ओबड़ी, 31 जनवरी को पटवार भवन चंबा -1 व पटवार भवन हरिपुर में इंतकाल व तकसीम के मामले निपटाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि तहसील भरमौर के तहत 30 जनवरी को पटवार भवन औराफाटी व पटवार भवन मलकौता जबकि 31 जनवरी को पटवार भवन खणी व सिरड़ में इंतकाल व तकसीम की जायेगी।
इसी तरह तहसील होली के तहत 30 जनवरी को पटवार भवन गरोला व तहसील कार्यालय होली और 31 जनवरी को तहसील कार्यालय होली व पटवार भवन होली में भी इंतकाल व तकसीमें की जायेगी।
इसी तरह तहसील भटियात के तहत 30 जनवरी को पटवार भवन केलन व कुड्डी और 31 जनवरी को तहसील कार्यालय भटियात व पटवार वृत चुवाड़ी में लंबित इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे।
इसी तरह तहसील सिहुंता के अंतर्गत 30 जनवरी को पटवार भवन कथेट व सिहुंता तथा 31 जनवरी को पटवार भवन टुंडी और धुलारा इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे।
उन्होंने ने बताया कि तहसील चुराह के अंतर्गत 30 जनवरी को कानूनगो भवन तीसा स्थित भंजराडू और 31 जनवरी को कानूगो भवन थल्ली में तकसीम और इंतकाल होंगे।
इसी तरह तहसील सलूणी के अंतर्गत 30 जनवरी को तहसील कार्यालय सलूणी व उप तहसील कार्यालय भलेई तथा 31 जनवरी को पटवार भवन डियुर और तहसील कार्यालय सलूणी उक्त मामलों का निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तहसील डलहौजी के अंतर्गत 30 जनवरी पटवार भवन बनीखेत व भटोली व 31 जनवरी को पटवार भवन डलहौजी व द्रमण जबकि तहसील पांगी के तहत 30 जनवरी को तहसील कार्यालय पांगी स्थित किलाड और 31 जनवरी को लोक निर्माण विश्राम गृह साच में इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे।
जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि उप तहसील ककीरा के तहत 30 जनवरी को पटवार भवन ककीरा व 31 जनवरी को उप तहसील कार्यालय ककीरा जबकि उप तहसील भलेई के तहत 30 जनवरी को उप तहसील कार्यालय भलेई में इंतकाल व तकसीम की जाएगी।
इसी तरह उप तहसील पुखरी के अंतर्गत 30 व 31 जनवरी को उप तहसील कार्यालय पुखरी हालांकि उप तहसील धरवाला के अंतर्गत 30 व 31 जनवरी को उप तहसील कार्यालय धरवाला और तेलका में भी उप तहसील कार्यालय में 30 व 31 जनवरी को इंतकाल और तकसीमों का निपटारा किया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पोषण के पांच स्तंभ बनाएंगे जीवन को स्वस्थ: डीपीओ अशोक शर्मा

धर्मशाला, 25 सितम्बर। पोषण के पांच स्तंभ प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को स्वस्थ बनाने के लिए उपयोगी हैं। इसके तहत पौष्टिक आहार, बच्चों के जन्म के पहले एक हजार दिन, खून की कमी को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

इंदिरा स्टेडियम ऊना में सेना भर्ती रैली 17 मार्च से – राघव शर्मा

तैयारियों पर सैन्य अधिकारियों व विभिन्न विभागों के साथ डीसी ने की बैठक ऊना (9 फरवरी) – इंदिरा स्टेडियम ऊना में 17 मार्च से 3 अप्रैल तक चलने वाली सेना भर्ती के प्रबंधों को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दियोली स्थित कार्प फिश फॉर्म का निदेशक विवेक चंदेल ने किया निरीक्षण : कार्प फिश फार्मिंग में ऊना जिला में सबसे अग्रणी जिला बनने की क्षमता – विवेक चंदेल

ऊना, 30 अक्तूबर – निदेशक एवं प्रारक्षी मत्स्य हिमाचल प्रदेश विवेक चंदेल ने जिला ऊना के दियोली स्थित कार्प फॉर्म का भ्रमण किया और फार्म पर की जाने वाली मत्स्य गतिविधियों का विस्तृत अवलोकन...
Uncategorized

Khám Phá Bí Mậ

bđs fpt đà nẵng bđs fpt đà nẵng đang vươn lên là một trong hầu hết một số nội dung lạ lùng trong loài hoàn toàn người công nghệ tiên tiến và một số...
Translate »
error: Content is protected !!