हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश कैबिनेट में मंत्रीपद ना मिलने से नाराज कांग्रेस के सीनियर नेता राजेंद्र राणा लगातार सुक्खू सरकार पर अटैक कर रहे हैं। जिसके चलते अब अब राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर लेटर बम फोड़ते हुए एक बार फिर से सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
मुख्यमंत्री के ही जिले के विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के काम को लेकर मांग उठाई है और प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने की दिशा में कदम उठाने के लिए पत्र लिखा है। राजिंदर राणा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र अपनी सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर डाला। पत्र के डालते ही विधायक और सरकार के बीच खींचतान की को फिर से बल मिल गया।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में विधायक राजेंद्र राणा ने लिखा, हिमाचल प्रदेश का बेरोजगार तबका हमारी सरकार बनने के 14 महीने बाद भी कांग्रेस पार्टी के वादों को पूरा होने का इंतजार कर रहा है। हम विपक्ष में रहते हुए भी लगातार युवाओं की आवाज को सदन में बुलंद करते रहे। हमें सत्ता में लाने में हर तबके का विशेष रूप से योगदान है, लेकिन युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने में अपना योगदान दिया है।
लंबे समय से बेरोजगार युवा परेशान : राजिंदर राणा ने पत्र में लिखा है कि पिछले लंबे समय से जो भर्तियों के परिणाम रुके हुए हैं और जिन युवाओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे अब बैचैन हैं। बड़ी अधीरता से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इनमें से बहुत से युवा ओवर एज हो रहे हैं और वे इस बात से चिंतित हैं कि आयु की सीमा लांघने के कारण कहीं वे सरकारी नौकरी के लिए अपात्र ना हो जाएं। हम विपक्ष में रहते हुए लगातार इन युवाओं के हितों की पैरवी करते रहें हैं और अव युवा हताश होने लगे हैं। जनप्रतिनिधि होने और प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते सैंकड़ों ऐसे युवा मुझसे और पार्टी के अन्य चुने हुए जनप्रतिनिधियों से भी मिलकर भर्तियों का रिजल्ट तुरंत निकालने की मांग करते हैं। राणा ने आग्रह किया कि हमीरपुर स्थित अधीनस्थ चयन बोर्ड को तुरंत बहाल करके युवाओं के लिए नौकरियों के दरवाजे खोले जाएं। राणा ने करुणामूलक आधार नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों को भी जल्द नौकरी देने की मांग की है।
राजिंदर राणा ने सुजानपुर के लिए भी पत्र लिखा : राणा ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए लिखा है कि सुजानपुर होली मेले के दौरान मुख्यमंत्री ने जिन घोषणाओं को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए किया था, उन्हें जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने सुजानपुर अस्पताल को 100 बेड और टौणी देवी में डिग्री कॉलेज की कक्षाएं शुरू करने पर मुख्यमंत्री और कैबिनेट का आभार भी व्यक्त किया। राणा ने कहा कि सुजानपुर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा जल शक्ति विभाग और बिजली विभाग के डिवीजन कार्यालय को भी जल्द खोला जाना चाहिए, जिन्हें सरकार ने सत्ता संभालते ही डीनोटिफाई किया था।