बजट सत्र 1 से 15 मार्च तक : 4 मार्च को बहस होगी, 5 मार्च को वित्त मंत्री चीमा बजट पेश करेंगे,इंडस्ट्री के लिए MSME विंग स्थापित किया जाएगा

by

चंडीगढ़  :  पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 1 से 14 मार्च तक होगा।  यह फैसला चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट मीटिंग में  लिया गया। एक मार्च को गवर्नर विधानसभा को संबोधित करेंगे। उनके संबोधन पर 4 मार्च को बहस होगी। 5 मार्च को वित्त मंत्री हरपाल चीमा बजट पेश करेंगे। कैबिनेट मीटिंग में फैसला किया गया कि शहीद पुलिस कर्मचारी के परिवार को एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी। इंडस्ट्री के लिए MSME विंग स्थापित किया जाएगा।

हरपाल चीमा ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान घायल होने वाले किसानों की मदद के लिए चमकौर से विधायक डॉ. चरणजीत सिंह, डॉ. बलबीर सिंह, कैबिनेट मिनिस्टर डॉ. बलजीत कौर सभी बॉर्डर पर कैंप लगाएंगे। वे घायल किसानों का इलाज भी करेंगे और जरूरत हुई तो उन्हें बड़े अस्पतालों में रेफर करेंगे।

कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसले :  सुल्तानपुर लोधी में पुलिसकर्मी जसपाल सिंह की मौत हुई थी। जसपाल सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए देने का फैसला किया गया है।  पंजाब में इंडस्ट्री को बढ़ावा देने और MSME को और अच्छे तरीके से चलाने के लिए MSME विंग स्थापित किया जा रहा है। ये विंग MSME की समस्याओं को देखेगा।टीचर्स की ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव किया गया है। नई तबादला नीति में कुछ और बीमारियों को जोड़ा गया है।जंगी विधवाओं को 10 हजार से 20 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी।  पंजाब के माहिर व अच्छे अधिकारी अब कंसल्टेंसी सेवाएं दूसरे राज्यों व एजेंसियों को भी दे सकेंगे।  लंबे समय से पंजाब में प्रोफेसरों की भर्ती नहीं हुई थी। 612 पोस्टें खाली चल रही थीं। यहां पार्ट टाइम, गेस्ट फैकल्टी और कॉन्ट्रैक्ट बेस पर प्रोफेसर पढ़ा रहे थे। पार्ट टाइम, गेस्ट फैकल्टी और कॉन्ट्रैक्ट पर लगे प्रोफेसरों को उम्र में छूट दी जाएगी। ये छूट 37 से 45 साल कर दी गई है। 612 पोस्टों को पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन भरेगा।   मलेरकोटला और फरीदकोट में नई पोस्टें निकाली गई हैं।पंजाब बॉर्डर पर मिनिस्टर व विधायक किसान आंदोलन के दौरान मेडिकल कैंप लगाएंगे।

आर्थिक सहायता दी जाएगी शुभकरण के परिवार को :   हरपाल चीमा ने कहा कि बीते दिन खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस व अर्ध-सैनिक बलों की तरफ से की गई फायरिंग में मारे गए शुभकरण के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी। सीएम भगवंत मान इसकी घोषणा कर चुके हैं। सीएम भगवंत मान इस पर खुद निर्णय लेंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

आपदा प्रभावितों को मिले राहत पैकेज के तहत मिले सहायता : जयराम ठाकुर

समस्याओं का समाधान करने के बजाय हिमकेयर बंद करना हल नहीं इलाज रोकने के बजाय घोटाला करने वालों पर कार्रवाई करे सरकार ब्यास नदी की का चैनलाईजेशन के नाम पर हुई लूट तो क्यों...
article-image
पंजाब

किक बॉक्सिंग टूर्नामैंट में इंडीया स्त्तर के मुकावलों में तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्राऊन मैडल जीतने पर तनीशा का अड्डा सतनौर में सम्मान

गढ़शंकर। गांव सलेमपुर की तनीशा पुत्री विजय कुमार ने लवली युनीवर्सिटी जालंधर में चल रहे किक बॉक्सिंग टूर्नामैंट में इंडीया स्त्तर के मुकावलों में तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्राऊन मैडल प्राप्त किया गया। जिसके...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ब्रिटिश सेना का प्रतिनिधिमंडल साझा सैन्य विरासत और वीरगति को प्राप्त नायकों के सम्मान में भारत का दौरा करेगा

होशियारपुर(पंजाब)/दलजीत अज्नोहा :  ब्रिटिश सेना का एक प्रतिनिधिमंडल नवंबर में एक आधिकारिक रक्षा सहभागिता कार्यक्रम के तहत भारत का दौरा करेगा जिसका उद्देश्य भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच साझा सैन्य विरासत को सम्मानित...
article-image
पंजाब

20,000 रुपए रिश्वत मांगने और लेने के आरोप तहत विजीलैंस ब्यूरो ने एएसआई किया ग्रिफ्तार

चंडीगढ़: राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के दौरान पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने संगरूर जिले के थाना शेरपुर में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) दर्शन सिंह को 20,000 रुपए रिश्वत मांगने और लेने...
Translate »
error: Content is protected !!