सुंदरनगर 24 फरवरी। राज्य स्तरीय नड़वाड़ मेला सुंदरनगर की सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली कलाकारों को अधिमान देने के साथ स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपमंडलाधिकारी सुंदरनगर गिरीश समरा ने बताया कि 22 से 28 मार्च तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर की पांच सांस्कृतिक संध्यांओं के लिए नवोदित व अन्य कलाकारों के चार से सात मार्च तक ऑडिशन करवाए जायेंगे ताकि स्तरीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि इस दौरान ऑडिशन सुबह 11:00 बजे से शाम तक सामुदायिक भवन (कम्युनिटी हॉल) नजदीक जवाहर पार्क में होंगे । जिला के कलाकारों की सुविधा के लिए उपमंडलवार 4 मार्च को सुंदरनगर, बल्ह ,गोहर, वाली चौकी, थुनाग और करसोग तथा 5 मार्च को सदर, कोटली, पधर, जोगिंदर नगर, धर्मपुर और सरकाघाट के कलाकारों के ऑडिशन होंगे इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य जिलों के लिए 6 मार्च को बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा और चंबा तथा 7 मार्च को कुल्लू ,लाहौल स्पीति ,किन्नौर ,शिमला, सोलन और सिरमौर जिला के कलाकारों के ऑडिशन होंगे उन्होंने बताया कि प्रदेश के ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाली संस्थाओं व कलाकारों को ऑडिशन में छूट दी गई है।