गढ़शंकर : गढ़शंकर -श्री आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर विश्वकर्मा मंदिर के नजदीक एक सीमिंट से लदे ट्रक ने एक बाईक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाईक सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी सिविल अस्पताल गढ़शंकर में उपचार दौरान मौत हो गई।
र्दुघटनास्थल से प्राप्त जानकारी मुताबिक बलवीर सिंह (61) पुत्र मनशा सिंह निवासी गढ़ी मट्टों बिजली का बिल भर कर अपने बाईक पी.बी.-20-ए-8062 पर अपने घर वापिस जा रहा था। जब वह श्री आनंदपुर सहिब रोड पर विश्वाकर्मा मंदिर के थोड़ा आगे गया तो एक सीमिंट के लदे तेज रफतार ट्रक पी.बी.-02-डीएफ -3558 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह बुरी तरह से कुचला गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में उसकी टांगें कट गईं। हादसे में बाईक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आनन फानन में लोगों ने पास ही सिविल अस्पताल गढ़शंकर में भर्ती कराया यहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। ट्रक गुरमख सिंह निवासी फतेहपुर थाना काठगढ़ (शहीद भगत सिंहनगर) चला रहा था। ट्रक चालक ने इस हादसे से पहले गांव महताबपुर में एक आल्टो कार को तथा सिविल अस्पताल के समक्ष एक और बाईक को भी टक्कर मारी है। मृतक दो वार किसान संघंर्ष दौरान सिंघू बार्डर पर भी जाकर आया था। गढ़शंकर पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों वाहनों तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।