नाका तोड़कर भाग रहा था गोपी : पुलिस के हत्‍थे चढ़ा गैंगस्‍टर गुरप्रीत सिंह

by

अमृतसर। थाना मोहकमपुरा के अधीन आते बटाला रोड पर पुलिस का नाका तोड़ कर भाग रहा गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी गुरदासपुर को पुलिस ने धर दबोच लिया। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए ही थाने के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी।   इस दौरान जब गैंगस्टर की गाड़ी बटाला रोड से निकलने लगी तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपित ने गाड़ी रोकने की बजाय नाका तोड़ते हुए पुलिस कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे वहीं धर दबोच लिया।

इंटरनेट मीडिया पर भागने का वीडियो हुआ वायरल :   गैंगस्टर द्वारा पुलिस नाका तोड़कर भागने का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें गैंगस्टर पुलिस नाका तोड़ते हुए साफ देखा जा सकता है। गैंगस्टर जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपूरिया और हैरी चट्ठा का साथी है। उसके इन दोनों के साथ संबंध है।  फिलहाल पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपित के खिलाफ अलग-अलग थानों में एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट व अन्य 14 मामले दर्ज है। आरोपित से अभी पूछताछ की जा रही है और इससे कई खुलासे होने की उम्मीद है।

आरोपित ने नहीं रोकी गाड़ी :   थाना मोहकमपुरा के इंस्पेक्टर रजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी गांव कोटली सूरत मल्ली जिला गुरदासपुर बटाला रोड पर आया है। उसके पास नाजायज असलाह भी हो सकता है। इसी के आधार पर पुलिस ने बटाला रोड के पिलर नंबर 24 के नजदीक नाकाबंदी कर ली। इसी दौरान एक कार को शक के आधार पर रोकने की कोशिश की तो आरोपित ने गाड़ी नहीं रोकी।

गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की :    पुलिस ने अपनी गाड़ी उसकी गाड़ी के आगे लगाई तो गैंगस्टर ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसी दौरान गाड़ी में स्वार इंस्पेक्टर रजिंदर सिंह ने उसे उतर कर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।  आरोपित अपनी कार बटाला रोड की तरफ भगाकर ले गया, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा करते हुए सनसिटी चौक से मोहकमपुरा वाली साइड पर उसे पकड़ लिया। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताच में कई खुलासे होने की उम्मीद है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

टारगेटेड इंटरवेंशन प्रोजेक्ट द्वारा विश्व ऐड्स दिवस के उपलक्ष में नुक्कड़ नाटक का कर मंचन लोगो को किया जागरूक

रोहित भदसाली। होशियारपुर : पंजाब स्टेट ऐड्स कंट्रोल सोसाइटी के द्वारा चलाये जा रहे टारगेटेड इंटरवेंशन प्रोजेक्ट द्वारा आज विश्व ऐड्स दिवस के उपलक्ष में प्रोजेक्ट डायरेक्टर  विपन कुमार वर्मा की अगवाई में दो...
article-image
पंजाब

अवैध संबंध बनाने की धमकी देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज।

गढ़शंकर, 30 जून :  गढ़शंकर पुलिस ने 28 वर्षीय महिला की शिकायत पर थाना गढ़शंकर के गांव कोट निवासी जसवीर सिंह के खिलाफ धारा 64(1), 351 बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है,...
article-image
पंजाब

वोट के अधिकार का प्रयोग करने में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं रही आगे

जिले में सफलातपूर्वक हुआ 68.66 प्रतिशत मतदान: जिला चुनाव अधिकारी होशियारपुर 21 फरवरी: डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब विधान सभा चुनाव-2022 के लिए जिला होशियारपुर में सफलतापूर्वक मतदान...
article-image
पंजाब

पंजाब विधानसभा कवरेज में विपक्ष की अनदेखी का मामला पंजाब पहुंचा हरियाणा हाईकोर्ट

चंडीगढ़। कांग्रेस के बरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष नेता प्रताप सिंह बाजवा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर विधानसभा सत्र के दौरान लाइव कवरेज में सिर्फ सरकार और उनके नेताओं को दिखाने और विपक्ष...
Translate »
error: Content is protected !!