सरकारी कालेज सलूणी में वूमेन सेल द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन : दुनिया लैंगिक समानता की ओर बढ़ रही : प्राचार्य डॉ. सलारिया 

by

एएम नाथ। सलूणी (चम्बा) :
राजकीय महाविद्यालय सलूणी में वूमेन सेल के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि एसडीएम सलूणी ने शिरकत की। उन्होंने महिलाओं को हर गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मोहिंद्र कुमार सलरिया ने कहा कि दुनिया लैंगिक समानता की ओर बढ़ रही है। यह पुरुषों और महिलाओं दोनों के बीच संतुलन की ओर बढ़ रहा है। बदलाव जरूरी है और जरूरी भी है. यह देखा गया है कि युगों से पुरुषों को महिलाओं की तुलना में जीवन के हर क्षेत्र में अधिक लाभ मिला है। हालाँकि, इसमें बदलाव की जरूरत है क्योंकि हम सभी इंसान हैं और हमारे साथ समान अधिकारों और अवसरों के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आत्म-मूल्य महसूस करने और क्षमता के अनुसार लक्ष्यों को प्राप्त करने के बारे में है। इसलिए महिलाओं को जीवन के सभी क्षेत्रों में जबरदस्त सुधार लाने के लिए सभी बाधाओं को पार करने का साहस जुटाना चाहिए और साथ में स्थानीय महिलाओं से निवेदन किया कि यहां की बेटियों को सशक्त बनाना है तो उन्हे शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए आगे लाओ । साथ में अपने संबोधन में कहा हमारा महाविद्यालय काफी समय से अध्यापकों की कमी से जूझ रहा था और आज के समय में हमारे महाविद्यालय में अध्यापकों की कमी नहीं है जो काफी वर्षों से कमी रही थी इस महाविद्यालय में धीरे-धीरे पूरी हो जाएगी इसके तहत उन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह अपनी बेटियों को अपने बच्चों को बाहर के महाविद्यालय में ना भेजें क्योंकि अगर हमारे यहां के बच्चे यहां पर अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं तो इससे हमारे महाविद्यालय का नाम और भी ऊंचा होगा महिला सेल ने “महिलाओं को सशक्त बनाना: सतत विकास का मार्ग” विषय पर एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। 8 मार्च 2024 को आयोजित प्रतियोगिता, समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका और सतत विकास के लिए उनके सशक्तिकरण की आवश्यकता का एक रंगीन उत्सव था।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन रचनात्मकता, विषय की प्रासंगिकता, रंगों और सामग्रियों के उपयोग और समग्र प्रस्तुति और साफ-सफाई के आधार पर किया गया। गहन विचार-विमर्श के बाद विजेताओं की घोषणा इस प्रकार की गई इसके बाद महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम पुरस्कार: सुप्रिया की टीम द्वितीय पुरस्कार: प्राची राणा, मनोज, और साक्षी, की टीमें दूसरे स्थान पर रही।
तृतीय पुरस्कार: सपना, सोनिया, उमा, दिव्या,की टीमें संयुक्त रूप से तीसरे स्थान रही।इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में सहायक प्रोफेसर शुभम डोगरा प्रोफेसर पिंकी देवी सहायक प्रोफेसर गुरदेव सिंह और डॉक्टर सौरव मिश्रा अंग्रेजी प्रवक्ता तेजेंद्र नेगी शामिल रहे ।
अंत में वूमेन सेल के प्रभारी सहायक प्रोफेसर पिंकी देवी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का लक्ष्य इस विचार को बढ़ावा देना है कि सभी लिंग के लोगों के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए। उस दिन का लक्ष्य पुरुष-प्रधान परिवेश में एक महिला के अस्तित्व के कई पहलुओं को उजागर करना था ताकि वैश्विक स्तर पर लोगों की धारणाओं में बदलाव लाया जा सके और पूरी दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डाला जा सके। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर शुभम डोगरा, सहायक प्रोफेसर गुरदेव सिंह, सहायक प्रोफेसर पंकज कुमार, और डॉक्टर सौरव मिश्रा, सहायक प्रोफेसर श्रीमती पिंकी देवी और अंग्रेजी के प्रवक्ता तेजेंद्र नेगी शामिल रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

20 जून तक करवाएं अपने हिमकेयर कार्ड को रिन्यू – डीसी

ऊना – प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना के तहत पंजीकृत व्यक्ति अपने हिमकेयर कार्ड को 20 जून तक रिन्यू करवा सकते हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि हिम...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

देवताओं के नजराने में 5 प्रतिशत, बजंतरियों के मानदेय और दूरी भत्ते में 20-20 प्रतिशत की मुख्यमंत्री ने बढ़ोतरी की घोषणा : देवी-देवता कारदार संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपये का अंशदान दिया

रोहित भदसाली।  कुल्लू  : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज अतंरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा-2024 के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए देवी-देवताओं के नजराने में पांच प्रतिशत, बजंतरियों के मानदेय और दूरी भत्ते में 20-20...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुझे डराने और धमकाने की जुर्रत न करें ,अब राजनीति वंशवाद और रजबाड़ाशाही की गुलाम नहीं : कंगना रणौत

एएम नाथ । मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने कुल्लू जिला दौरे के पहले दिन मनाली में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विक्रमादित्य सिंह पर जमकर...
हिमाचल प्रदेश

सरसों तेल के दाम 37 रुपये कम : सरकारी राशन डिपुओं में जुलाई में 110 रुपये प्रति लीटर मिलेगा

शिमला : प्रदेश के सरकारी राशन डिपुओं में मिलने वाले सरसों तेल के दाम 37 रुपये कम हो गए हैं। जुलाई में 110 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से तेल मिलेगा। हालांकि इस माह...
Translate »
error: Content is protected !!