मंडी : हिमाचल प्रदेश की मंडी जिले में पुलिस की फजीहत देखने को मिली है. मंडी पुलिस ने ताजा नोटिफिकेश के बवाल हुआ है। यहां पर नोटिफिकेशन जब वायरल हो गई तो फिर पुलिस ने इसमें संशोधन किया और दोबारा जारी की।
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 9 मार्च से महाशिवरात्रि फेयर शुरू हो रहा है। ऐसे में मंडी पुलिस की तरफ से यह नोटिफिकेशन जारी की गई। नोटिफिकेशन में एक बड़ा ब्लंडर देखने को मिला और इसमें सुखविंदर सिंह सुक्खू की जगह जय राम ठाकुर को सीएम बताया गया। जैसे ही यह नोटिफिकेशन वायरल हुई तो मंडी पुलिस जागी और फिर नई नोटिफिकेशन जारी की गई है और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम लिखा गया। नोटिफिकेशन में एसपी साक्षी वर्मा के हस्ताक्षर भी हैं।