चैत्र नवरात्र मेला के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों को सम्नवय स्थापित कर कार्य करने के डॉ. निधि पटेल ने निर्देश

by
बिलासपुर , 19 मार्च : आयुक्त मंदिर श्री माता नयना देवी जी डॉ० निधि पटेल ने चैत्र नवरात्र मेला के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों को सम्नवय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चलने वाले इस मेले में उप मंण्लाधिकारी नागरिक स्वारघाट तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री नयना देवी को मेला अधिकारी व पुलिस मेला अधिकारी के रूप में तैनात होंगे। मंदिर अधिकारी, सहायक मेला अधिकारी तथा थाना प्रभारी कोट कहलूर सहायक मेला अधिकारी होंगे। मेले के दौरान मंदिर रात्रि 12 बजे बंद होगा जबकि देर रात 2 बजे श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए खुलेगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं द्वारा लंगर लगाने के लिए आर्दश चुनाव आचार संहिता के अन्र्तगत निर्वाचन आयोग से इस संबंध में अधिकारी अनुमति लेना सुनिश्चित करें व उसी के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के दौरान न्यास सरांय व अन्य स्थानों पर जागरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
कानून व्यवस्था की दृष्टि से मेले को 9 खण्डों में विभाजित किया जाएगा। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए संबंद्ध अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए। उनहोंने कहा कि पार्किंग व्यवस्था को सुचारू बनाने तथा जाम की समस्या से निपटने के लिए अधिकारी कार्य योजना बनाकर जल्द प्रस्तुत करें। मेले के दौरान विभिन्न दूकानों पर खाद्य पदार्थों की व्यवस्था के प्रति जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियत्रंक अथवा सहायक नियंत्रक विधि माप विज्ञान व फूड सेफटी विभाग निगरानी रखे तथा अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाएं। श्रृद्धालुओं को स्वस्थ सेवाओं की सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला आर्युवेदिक अधिकारी बिलासपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उप मंण्डलाधिकारी स्वारघाट धर्म पाल ने बताया कि मंदिर न्यास नयना देवी मेले के दौरान दवाईयों की खरीद के लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री नयना देवी जी को 40 हजार रूपये तथा आर्युवेदिक डिस्पेंसरी श्री नयना देवी जी को 10 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाती है ताकि सम्बन्धित विभाग द्वारा औपचारिकताएं पूरी की जा सके। मेले के दौरान साफ सफाई व स्वस्छता के लिए खंण्ड विकास अधिकारी व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद व मंदिर अधिकारी संयुक्त रूप से निगरानी करेंगे।
बैठक में उप मंण्डाधिकारी स्वारघाट धर्म पाल, तहसीलदार विपिन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार पुलिस उप अधीक्षक विकांत बौंसला उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्यसभा चुनाव में पैसों के लेनदेन में चैतन्य शर्मा के पिता की याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्यसभा में पैसों के लेनदेन मामले में गगरेट से पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा और हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा पर बालूगंज थाने...
article-image
पंजाब

संत एस.के.राणा जी ने नेत्रदान प्रण पत्र भरा : सन्तों महापुरुषों का नेत्र दान प्रणपत्र भरना दुनिया के लिए मिसाल: कोमल मित्तल

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  रोटरी आई बैंक व कॉर्नियां ट्रांसप्लांट सोसायटी की ओर से प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में जीवन जोत भवन, गढ़दीवाला में संत एस.के.राणा जी के सान्धिय में...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

34 वर्षों से इलेक्ट्रोपैथी द्वारा कर रहे हैं गंभीर रोगों का सफल उपचार: डॉ. जसबीर सिंह परमार

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : इलेक्ट्रोपैथी एम.डी. डॉ. जसबीर सिंह परमार अजनोहा, पिछले 34 वर्षों से रणजीत अस्पताल अजनोहा में गंभीर और लाइलाज बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलेक्ट्रोपैथी पद्धति से सफल उपचार कर रहे हैं।...
article-image
पंजाब , हरियाणा

आस्ट्रेलिया की कई यूनिवर्सिटी ने पंजाब-हरियाणा के छात्रों को एडमिशन देने से किया इनकार

 पंजाब और हरियाणा के छात्रों को कई ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटियों ने एडमिशन देने से मना कर दिया है। जानकारी के अनुसार, कुछ लोग नकली दस्तावेज का इस्तेमाल कर रहे थे और पढ़ाई के नाम पर...
Translate »
error: Content is protected !!