गढ़शंकर : शहीद-ए-आजम सीनियर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी के शहीदी दिवस को समर्पित जीवन जागृति मंच (रजि.) गढ़शंकर के वालंटियर द्वारा अध्यक्ष प्रिंसीपल बिकर सिंह के नेतृत्व में शूगर मिल नवांशहर के पास 135 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रिफ्लेक्टर लगाए ।.प्रिंसीपल बिकर सिंह ने कहा कि कोहरे और अंधेरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से मानव जीवन को बचाने के लिए रिफ्लेक्टर लगाए गए। गौरतलब है कि मंच लगातार आम जनता को यातायात नियमों और बचाव कार्यों के प्रति जागरूक करने का काम करता आ रहा है।
प्रिंसिपल सुरिंदर पाल, चीफ मैनेजर हरदेव रॉय, मैनेजर विजय कुमार रॉय, मैनेजर बलवंत सिंह, सेवानिवृत्त तहसीलदार हरिलाल नफरी, मास्टर हंस राज, विकास चंदेल, गुनप्रीत गैरी, प्रेम चंद पनम और सतनाम सिंह, गांव डघम से जरनैल सिंह। टीम में मनजोत रॉय, सौरव रॉय शामिल थे।