सांसद किशन कपूर के तल्ख तेवर : सुधीर को पार्टी में एंट्री और टिकट पर उन्होंने जमकर भड़ास निकाली

by

एएम नाथ। ऊना  : सांसद किशन कपूर टिकट को लेकर हाईकमान के फैसले से नाराज ही नहीं गुस्सा भी हैं। लंबी चुप्पी के बाद उनके बागी तेवर झलकने लगे हैं। बुधवार को अपने आवास पर जुटे समर्थकों के बीच बैठकर उन्होंने भावी रणनीति पर मंथन किया।  सुधीर को पार्टी में एंट्री और टिकट पर उन्होंने जमकर भड़ास निकाली। पूर्व सीएम जयराम को भी आड़े हाथों लिया। पांच बार विधायक और दो बार मंत्री रहे सांसद किशन कपूर के तल्ख तेवर आने वाले समय में भाजपा की टेंशन बढ़ा सकते हैं।

टिकट कटने और बागी सुधीर की एंट्री कराकर प्रत्याशी बनाने पर उन्होंने कहा कि टिकट काटा कोई बात नहीं। लेकिन, उनसे बात तो की जाती। प्रदेश से पैनल में सिटिंग एमपी का नाम क्यों नहीं भेजा गया, इसका जवाब भी मांगा जाएगा। सुधीर को लेकर हाईकमान के फैसले पर कड़ा विरोध जताते हुए उन्होंने कहा कि यह स्वीकार्य नहीं हो सकता। 2019 में पवन काजल को रिकॉर्ड मतों से हराया। एयरपोर्ट विस्तारीकरण चुनाव में मेरा प्रमुख मुद्दा रहा और काजल इसका डटकर विरोध करते रहे। मेरे से राय लिए बिना पार्टी ने उन्हें गले लगा लिया। 2022 के चुनाव में भी पार्टी ने बिना राय-मशविरा किए धर्मशाला हलके से ऐसे व्यक्ति को टिकट थमा दिया, जिसने पार्टी की सदस्यता भी नहीं ली थी। मैं तब भी चुप रहा।

          अबकी बार फिर ऐसे व्यक्ति को पुराने भाजपाइयों के सिर पर बिठाने की कोशिश की जा रही है जो पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करता रहा है। गद्दी समुदाय पर लाठीचार्ज करवाने वाले सुधीर शर्मा का 2012 से 2017 का कार्यकाल धर्मशाला में डर और गुंडागर्दी का रहा। उन्हें गले लगाने के फैसले से भाजपा के लोग और धर्मशाला के मतदाता आहत हैं। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि 2017 से 2022 में कांगड़ा के साथ सौतेला व्यवहार होता रहा। जिले की सियासत को मंडी से रिमोट कंट्रोल से चलाने की कोशिशें की गईं। उपचुनाव को लेकर सभी संभावनाएं खुली हैं। जल्द ही अगले कदम का खुलासा कर दिया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

भाई की मौ.त की खबर सुनकर : छोटे भाई को आया हार्ट अटैक, मौत

रोहित भदसाली।  हमीरपुर :   मट्टन के डुग्घा खुर्द गांव में दो भाइयों की आकस्मिक मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि जहां एक ओर लोगों ने बड़े भाई...
article-image
हिमाचल प्रदेश

75 वें वृत स्तरीय वन महोत्सव में कुलदीप सिंह पठानिया ने रोपा आंवले का पौधा : चंबा वन वृत्त के तहत 2000 हेक्टेयर भूमि में विभिन्न प्रजातियों के 16 लाख के करीब पौधे होंगे रोपित

वन संपदा के संरक्षण एवं संवर्धन में जन सहभागिता महत्वपूर्ण – विधानसभा अध्यक्ष  एएम नाथ । चुवाड़ी : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि बहुमूल्य वन संपदा के संरक्षण एवं संवर्धन में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रोजगार मेले में 1120 युवाओं का रोजगार के लिए चयन, पहले दिन 670 तथा दूसरे दिन 450 को मिले जॉब के अवसर : 4395 के करीब अभ्यर्थियों ने करवाया था पंजीकरण,54 विभिन्न कंपनियों ने लिए जॉब के लिए इंटरव्यू

धर्मशाला, 26 जुलाई। स्व जीएस बाली के जन्म दिन पर आयोजित रोजगार मेले के दूसरे दिन 450 युवाओं को नामी गिरामी कंपनियों में रोजगार के लिए चयनित किया है। पहले दिन रोजगार मेले में...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

आम आदमी पार्टी को अपना दफ्तर 15 जून तक खाली करने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को अपना दफ्तर खाली करने को कहा है। हालांकि, कोर्ट ने चुनाव के मद्देनजर 15 जून तक की मोहलत दी। दरअसल, आम आदमी पार्टी के...
Translate »
error: Content is protected !!