सारी जिंदगी जिन्हें कोसते रहे, आज उन्हीं का किया स्वागत : भाजपा के पुराने नेताओं-कार्यकर्ताओं ने दिल पर पत्थर रख फूलों संग किया नए सदस्यों का वेलकम

by

एएम नाथ। हमीरपुर :
‘अपने होठों पर तबस्सुम को सजाए बैठे हैं। जख्म गहरे हैं मगर छिपाए बैठे हैं…।’ एक शायर की लिखी ये पक्तियां इतना समझाने के लिए काफी हैं कि दिल न चाहे भी तो कई बार चलना पड़ता है। कुछ ऐसा ही मंजर वीरवार को जिला हमीरपुर में उस वक्त देखने को मिला, जब कांग्रेस से बागी होकर भाजपा ज्वाइन करने वाले दो पूर्व विधायक और एक निर्दलीय विधायक का स्वागत करने के लिए भाजपा के आम कार्यकर्ता से लेकर दिग्गज नेता फूलों की मालाएं हाथ में लिए खड़े नजर आए। भाजपा के वे नेता उनके समर्थन में नारेबाजी करते हुए भी नजर आए, जो कभी अपने प्रेस बयानों, तो कभी जनसभाओं में उनका ‘चीरहरण’ करने में कोई कसर नहीं छोड़ा करते थे। इन स्वागत समरोहों से एक संदेश यह भी गया कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और हाइकमान के आदेश यहां सर्वोपरि होते हैं और सबको मानने पड़ते हैं
गुरुवार को सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, बड़सर के पूर्व एमएलए इंद्रदत्त लखनपाल और हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा जैसे ही अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे, तो तीनों मंडलों के अध्यक्षों प्रो. विक्रम राणा, जसवीर पटियाल व आदर्शकांत से लेकर महिला मोर्चा, युवा मोर्चा से लेकर पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों सिकंदर कुमार, राकेश जम्वाल व विक्रम ठाकुर समेत काफी संख्या में भाजपा वर्कर्ज ने उनका स्वागत किया। इस दौरान तीनों नेताओं के समर्थक, जो कि पूर्व में कांग्रेस विचारधारा से जुड़े रहे हैं, वे भी मौजूद रहे। इन स्वागत कार्यक्रमों के दौरान फिलहाल राजेंद्र राणा के अलावा किसी का खुलकर विरोध नहीं हुआ। राजेंद्र राणा का विरोध करने वाले भी कांग्रेस के कुछ लोग अणु चौक पर ही नजर आए। यहां राणा को काले झंडे दिखाए गए । उधर, इन नेताओं के स्वागत कार्यक्रमों में भाजपाइयों की वो फौज खड़ी थी, जिनके निशाने पर हमेशा ये तीनों कभी रहा करते थे। तीनों विस क्षेत्रों में हुई जनसभाओं में मंडल अध्यक्षों से लेकर सभी भाजपा नेताओं ने बारी-बारी से अपने संबोधन में उपुचनाव में सबसे उनका समर्थन करने की अपील भी की।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

5 से 8 सितंबर तक चंबा प्रवास पर होंगे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री

चंबा, 3 सितंबर : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह 5 सितंबर से चंबा प्रवास पर होंगे । विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

एक और सैनिक स्कूल हमीरपुर के बड़सर के बणी में खुलेगा : अविनाश राय खन्ना

हमीरपुर : प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने गुरुवार को प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश का हमेशा ख्याल रखा है । हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री पोषण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

माहिलपुर में विश्वकर्मा समिति ने श्रद्धा व उत्साह से मनाया वार्षिक विश्वकर्मा दिवस

होशियारपुर : दलजीत अजनोहा ।  जिला हुशियारपुर के कस्बा माहिलपुर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा समिति माहिलपुर की ओर से वार्षिक विश्वकर्मा दिवस बड़े उत्साह, प्रेम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विजिलेंस थाना धर्मशाला को बेहतरीन कार्य करने पर मिला सम्मान : SI प्रताप चंद को प्रदेश भर में बेहतरीन कार्य करने वाले अन्वेषणाधिकारी और SI जसवीर को सर्वोतम डिटेक्टिव अधिकारी के रूप में किया सम्मानित

धर्मशाला, 04 नवंबर। सतर्कता सप्ताह के उपलक्ष्य पर विजिलेंस थाना धर्मशाला को प्रदेश भर में बेहतरीन कार्य करने पर शनिवार को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो राज्य मुख्यालय शिमला में सम्मानित किया गया...
Translate »
error: Content is protected !!