7 साल से भी कम वक्त में चौथी बार धर्मशाला विधानसभा सीट पर होंगे चुनाव : 1 जून को धर्मशाला की जनता को एक बार फिर अपना नया विधायक चुनेगी

by

अजायब सिंह बोपाराय / एएम नाथ। धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला विधानसभा सीट पर सात साल से भी कम वक्त में चौथी बार चुनाव होने जा रहा है। धर्मशाला की जनता ने साल 2017, साल 2019 साल और 2022 में अपना विधायक चुनकर विधानसभा भेजा और अब साल 2024 में एक जून को धर्मशाला की जनता को एक बार फिर अपना नया विधायक चुनने के लिए एक जून को वोट डालना होगा ।

साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी किशन कपूर और कांग्रेस के सुधीर शर्मा के बीच रहा.।सुधीर शर्मा यह चुनाव किशन कपूर से चुनाव हार गए। इस वक्त तक सुधीर शर्मा तत्कालीन वीरभद्र सरकार में शहरी विकास मंत्री भी थे। साल 2019 में लोकसभा के चुनाव आए और भारतीय जनता पार्टी ने किशन कपूर को लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया । इसके बाद किशन कपूर ने सांसद का चुनाव लड़कर जीत हासिल की और वह दिल्ली पहुंच गए। जिस वक्त किशन कपूर ने चुनाव लड़ा, तब वे तत्कालीन जयराम सरकार में नागरिक एवं खाद्य आपूर्ति विभाग का जिम्मा संभाल रहे थे।  किशन कपूर के सांसद का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिया और धर्मशाला की सीट खाली हो गई। साल 2019 में धर्मशाला में उपचुनाव हुए और भारतीय जनता पार्टी ने युवा नेता विशाल नेहरिया को चुनावी मैदान में उतारा। स्वास्थ्य कारणों के चलते सुधीर शर्मा उपचुनाव नहीं लड़े । जिसके बाद उनकी जगह पार्टी ने विजय इंद्र कर्ण को अपना प्रत्याशी बनाया, लेकिन इस उपचुनाव में विजय कर्ण की बुरी हार हुई और विशाल नेहरिया चुनाव जीत गए।

साल 2019 के धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार विजय इंद्र कर्ण की जमानत जब्त हो गई थी। कांग्रेस उम्मीदवार को कुल पड़े 52 हजार 939 वोट का छठा हिस्सा भी नहीं मिल पाया था। भाजपा ने धर्मशाला उपचुनाव में जीत दर्ज कर ली। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के सुधीर शर्मा भाजपा के राकेश चौधरी के बीच रहा। चुनाव में सुधीर शर्मा की जीत हुई, लेकिन फिर सुधीर शर्मा ने भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यप्रणाली से नाराज होकर राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करते हुए कांग्रेस को बगावती तेवर दिखाए। इसके बाद कांग्रेस विधायक दल के लिए जारी बजट पर वोटिंग के लिए व्हिप का उल्लंघन करने की वजह से सुधीर शर्मा की सदस्यता अन्य 5 विधायकों सहित रद्द कर दी गई। जिसके चलते अब धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में दोबारा उपचुनाव होने जा रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

टकारला में बनेगा पोल्ट्री ट्रेनिंग केन्द्र, धंदड़ी में पशुचारा मिल: वीरेन्द्र कंवर

बरनोह, डंगेड़ा, रैंसरी सड़क के निर्माण पर खर्च हो रहे साढ़े चार करोड़ ऊना, 20 फरवरी: ग्रामीण विकास पंचायती राज, कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा है कि टकारला में सेंट्रल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुप्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर और राजपाल यादव ने मुख्यमंत्री सुक्खू से की भेंट : फिल्म निर्माण की दृष्टि से हिमाचल को पसंदीदा गंतव्य के रूप में विकसित करनेे के लिए सरकार ने एक व्यापक फिल्म नीति तैयार की – मुख्यमंत्री सुक्खू

एएम नाथ। शिमला, 23 जनवरी :   मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से सोमवार सायं ओक ओवर में सुप्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर और राजपाल यादव, निर्माता अनिल शर्मा तथा जर्नी फिल्म के अन्य यूनिट सदस्यों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल दिवस ” पांगी के किलाड़ में होगा राज्यस्तरीय कार्यक्रम, मंत्रियों की लगी जिलावार “ड्यूटी”

एएम नाथ। शिमला ; 15 अप्रैल को “हिमाचल दिवस ” का राज्य स्तरीय कार्यक्रम चंबा जिला में पांगी के किलाड़ में होगा। जहाँ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस कार्यक्रम मे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

धंगोटा स्कूल के वार्षिक उत्सव में विधायक ने बच्चों से की अपील : प्रतिस्पर्धा के युग में सफलता के लिए करें कड़ी मेहनत: इंद्र दत्त लखनपाल

बिझड़ी 26 दिसंबर। शहीद दीप चंद राणा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धंगोटा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया, जिसमें विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत...
Translate »
error: Content is protected !!