बीजेपी की नींव रखने का समय : 2027 में भी पंजाब में बीजेपी की सरकार की तैयारी शुरू – परनीत कौर

by

पटियाला  :  पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल लगातार तेज होती जा रही है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी नजर आ रही हैं। इसी बीच पटियाला लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी परनीत कौर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी में शामिल होकर बहुत खुश हूं।  मुझे टिकट देने के लिए मैं बीजेपी नेतृत्व को धन्यवाद देती हूं।

वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनसे बात कर ली गई है. अपने घर में सब काम करेंगे। यह बीजेपी की नींव रखने का समय है। पंजाब में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हमें पूरी उम्मीद है कि इलेक्शन के अच्छे रिजल्ट आएंगे। इसके साथ ही 2027 में भी पंजाब में बीजेपी की सरकार की तैयारी शुरू हो जाएगी।

‘सबको पता था कि मैं भी बीजेपी में जाऊंगी :  वहीं जब परनीत कौर से पूछा गया कि लंबे समय से कांग्रेस से इलेक्शन लड़ती आई है अब बीजेपी से इलेक्शन लड़ेगी तो इसका असर पड़ेगा।  इसपर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ मेरे बहुत अच्छे 25 साल चले। मुझे कोई शिकायत नहीं है। लेकिन, जब कांग्रेस की मौजूदा लीडरशिप ने सोचा कि हमारी जरूरत नहीं है। मुझे सस्पेंड कर दिया मेरा पूरा परिवार बीजेपी में चला गया तो सबको पता था कि मैं भी बीजेपी में जाऊंगी। वहीं इंडिया गठबंधन की रैली को लेकर जब परनीत कौर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि रैलियां तो होती रहती है कभी बीजेपी के खिलाफ तो कभी कांग्रेस के खिलाफ ये तो राजनीति में चलता रहता है, इसको कोई असर नहीं होता।

पटियाला से 4 बार सांसद रह चुकी हैं परनीत कौर :   बता दें कि परनीत कौर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं। वे चार बार लोकसभा को चुनाव जीत चुकी हैं। अभी हाल ही में वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं। बीजेपी ने उन्हें पटियाला सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
Uncategorized , पंजाब

जरनैल सिंह वाहिद ग्रिफ्तार : विजिलैंस टीम ने फगवाड़ा में उनके घर पर रेड की, पत्नी और बेटे को साथ भी ले गए विजिलैंस टीम

चंडीगढ़,30 सितंबर: पंजाब विजिलेंस टीम ने फगवाड़ा के होशियारपुर रोड स्थित जरनैल सिंह वाहिद के आवास पर छापेमारी की और इस मौके पर विजिलेंस टीम जरनैल सिंह वाहिद, उनकी पत्नी और उनके बेटे संदीप...
article-image
पंजाब

भाखडा ब्यास इम्पलाईज यूनियन एटक-ऐफ़ी तलवाड़ा के प्रतिनिधियों द्वारा बीबीएमबी बोर्ड चंडीगढ के नव नियुक्त अध्यक्ष इंजीनियर मनोज त्रिपाठी से की मुलाकात

तलवाड़ा (राकेश शर्मा ) : भाखडा ब्यास इम्पलाईज यूनियन एटक-ऐफ़ी तलवाड़ा के प्रतिनिधियों द्वारा बीबीएमबी बोर्ड चंडीगढ के नव नियुक्त अध्यक्ष इंजीनियर मनोज त्रिपाठी से चंडीगढ मे स्थित बीबीएमबी प्रबंधन के बोर्ड सचिवालय में...
article-image
पंजाब

तप अस्थान निर्मल कुटिया छंभवाली पंडवा के मुख्य सेवादार संत बाबा गुरचरण सिंह जी की ओर से समूह संगतों को किया गया  धन्यवाद

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : तप अस्थान निर्मल कुटिया छंभवाली पंडवा (फगवाड़ा) के मुख्य सेवादार संत बाबा गुरचरण सिंह जी की ओर से समूह संगतों के सहयोग से 450 वर्षीय शताब्दी दिवस मनाए गए इस अवसर...
Translate »
error: Content is protected !!