एएम नाथ। चंबा। पुलिस ने चंबा में दो सालों में अब तक की चरस की बड़ी खेप बरामद की है। सुल्तानपुर मोहल्ला में एक घर में दस्तक देकर पांच किलो 856 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं चरस की सप्लाई करने सहित इस मामले में पुलिस ने कुल चार लोगाें को गिरफ्तार कर चंबा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पकड़े आरोपितों में बुधी प्रकाश पुत्र माली राम गांव खुटूई डाकघर टिकरीगढ, नारायण सिंह पुत्र हरदेव गांव कुम्हारका डाकघर टिकरीगढ तहसील चुराह जिला चंबा, मनीष कुमार पुत्र गोपाल कृष्ण मुहल्ला माई का बाग डाकघर सुल्तानपुर वहीं तरूण कुमार पुत्र गोपाल कृष्ण मुहल्ला माई का बाग डाकघर सुल्तानपुर तहसील व जिला चंबा के स्थाई निवासी है। चारों आरोपितों से 3,75, 100 नकदी भी बरामद किए हैं।
इस सब मामले का खुलासा चरस बेच कर घर जा रहे चुराह के दो लोगों ने किया है। इन लोगों के खुलासे के बाद ही पुलिस जिस जगह चरस की खरीद फरोख्त हुई थी, वहां तक पहुंच पाई है। बुधवार रात के समय चंबा तीसा मार्ग पर कोटी के समीप वन विभाग की टीम की ओर से नाका लगाया गया था। इस दौरान रात के समय चंबा से तीसा की तरफ जा रहे दो लोगों को पूछताछ के लिए रोका।
पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्तियों से 2 लाख 40 हजार 500 नकदी बरामद हुए। टीम की ओर से अचार संहिता के दौरान अपने साथ ले जा रहे लाखों रूपए नकदी को लेकर जानकारी हासिल करने पर उन्होंने चरस की खरीद फरोख्त को लेकर खुलासा किया। उसके बाद वन विभाग की टीम ने पुलिस को इसे लेकर सूचित किया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों आरोपितों को साथ लेकर जिला मुख्यालय के साथ लगते माई का बाग पहुंची जहां पर उन्होंने चरस को बेचा था। इस बीच पुलिस की टीम ने माई का बाग में मनीष व तरूण के घर से पांच किलो 856 ग्राम चरस पकड़ने के साथ एक लाख 34 हजार 600 रूपए नकदी भी बरामद किए हैं। चरस के साथ पकड़े चारों आरोपितों के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कर चरस की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस की टीम ने मुख्यालय के साथ माई का बाग मोहल्ला में दबिश देकर एक घर से पांच किलो 856 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ उनके से पौने चार लाख नकदी भी बरामद की गई है। चारों के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कर जांच जारी है।