गढ़शंकर – रविवार की रात कैमिकल से भरे टैंकर के चालक को नींद की झपकी लगने के कारण उसका टैंकर सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक से टकरा गया जिसके चलते दोनों वाहनक्षतिग्रस्त हो गए और इस टक्कर से एक दुकान को नुकसान पहुंचा है जबकि चालक घायल होने से बच गया।
जोगा सिंह ने बताया कि वह जब रात को सोने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक जोर से टक्कर की आवाज आई और उसका घर को जोर का झटका लगा वह भागकर घर से बाहर निकले तो देखा कि सड़क किनारे खड़े ट्रक को टैंकर की टक्कर मार देने के कारण ट्रक उनके घर की दीवारों से टकरा गया है। इस संबंध में सैला खुर्द चौकी प्रभारी महिंदर पाल ने बताया कि टैंकर नंबर पब 03कयो 9765 का चालक चमकौर सिंह पुत्र उजागर सिंह वासी उपली थाना धनोला जिला संगरूर केमिकल लेकर सैला खुर्द आ रहा था जब वह बाबा औघड़ की जगह के पास पूहंचा तो उसका टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक पब 10 केयो 7471 से टकरा गया। उन्होंने बताया कि चालक सुरक्षित है जबकि दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और वह इस मामले की जांच कर रहे हैं।